हाल ही में 'भाभीजी घर पर हैं' के स्टार कास्ट आसिफ शेख और रोहिताश गौर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्टार्स ने फैंस को सावधान किया दिवंगत दीपेश भान के नाम पर डोनेशन जमा करने को लेकर धोखाधड़ी हो रही है.
पॉप्युलर 'भाभीजी घर पर हैं' फेम एक्टर्स आसिफ शेख और रोहिताश गौर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को ये चेतावनी दी है कि दिवंगत दीपेश भान के नाम पर जमा किए जा रहे फंड को लेकर धोखाधड़ी हो रही है. ऐसे में जो भी लोग उनके लिए दान करने में मदद कर रहे हैं वो पहले सावधान रहें. बता दें कि पॉप्युलर शो में मलखान सिंह की भूमिका निभाने वाले दीपेश का जुलाई में निधन हो गया है.
इस लेटेस्ट वीडियो में आसिफ और रोहिताश ने लोगों को अलर्ट किया है कि दीपेश भान के नाम पर जमा किए गए डोनेशन को लेकर कुछ तत्व धोखाधड़ी कर रहे हैं. फॉउंडेशन के नाम पर नकली लिंक शेयर कर रहे हैं.
दीपेश के साथ काम करने वाली कोस्टार सौम्या टंडन ने एक फॉउंडेशन बनाया था और लोगों से दीपेश की फॅमिली की मदद के लिए अपील की थी. बता दें कि दीपेश की फैमिली पर 50 लाख रुपए का होम लोन है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आसिफ ने मेंशन किया है- 'भाभीजी घर पर हैं' में मलखान सिंह का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का अचानक निधन हो गया है.
अपने पीछे वे अपनी पत्नी और 18 महीने के बच्चे को छोड़ कर चले गए हैं. उनकी फाइनेंसियल स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी. उन पर 50 लाख रुपये का होमलोन था. रोहिताश और आसिफ ने इस मुश्किल घड़ी में दीपेश के परिवार की मदद करने के लिए सामने आने वाले प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया है.