‘भाबी जी घर पर हैं’ की ऐक्ट्रेस अनिता भाभी से इस्तांबुल में टैक्सी ड्राइवर ने लूटे 1000 यूरो (‘Bhabi Ji Ghar Par Hai’ Actress Saumya Tandon Robbed In Istanbul)
Share
0 min read
0Claps
+0
Share
भाबी जी इस बार घर पर नहीं, बल्कि इंस्ताबुल पहुंच गई थीं, जहां उनसे एक टैक्सी ड्राइवर ने पैसे लूट लिए. भाभी जी घर पर हैं सीरियल की अनिता भाभी यानी सौम्या टंडन छुट्टियां मनाने टर्की गई हुईं थीं. चुर्की का ये सफ़र सौम्या के लिए तब डरावना साबित हुआ, जब एक टैक्सी ड्राइवर ने उनसे 1000 यूरो (लगभग 72352 रुपये) लूट लिए. सौम्या ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज़ भी कराई है.
एक इंग्लिश न्यज़पेपर के मुताबिक़, टैक्सी ड्राइवर ने टैक्सी सड़क के बीच में रोक दी और सौम्या को टैक्सी से उतरने को कही, क्योंकि उसे देर हो रही थी. जब सौम्या ने पर्स से पैसे निकाले, तब ड्राइवर ने कहा कि येे करंसी गलत है. सौम्या को लगा शायद उसे यूरो चाहिए होंगे, क्योंकि टर्की में यूरो और लीरा, दोनों करंसी चलती हैं. सौम्या ने जैसे ही अपना पर्स खोला, ड्राइवर ने हाथ 1,000 यूरो चुरा लिए. ड्राइवर के जाने के बाद सौम्या को एहसास हुआ कि उनके पर्स से 1,000 यूरो गायब हैं.