भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व भाई दूज (Bhai Dooj celebrations) आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी भाई दूज मनाते हुए इस खास मौके पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने भी अपनी बहन के साथ बेहद पारम्परिक और सिंपल अंदाज़ में भाई दूज (Kartik Aaryan Celebrates Bhai Dooj) मनाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बहन के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों में से एक में उनकी बहन उनके माथे पर टीका लगा रही है जबकि दूसरे फोटो में कार्तिक बहन के पैर छू रहे हैं और आशीर्वाद लेते नज़र आ रहे हैं.
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा है, 'भाई दूज', इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी शेयर की है. कार्तिक ने जैसे ही ये तस्वीरें पोस्ट की, ये धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कार्तिक आर्यन और उनकी बहन की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है और हर कोई भाई बहन की क्यूटनेस की चर्चा कर रहा है.
कार्तिक आर्यन और उनकी बहन की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दोनों फोटो को उनके फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इस फोटो को काफी लाइक्स भी मिल रहे हैं. फैंस लगातार इस पर रिएक्ट कर रहे हैं और उनकी तस्वीर की तारीफ करते हुए भाई दूज की मुबारकबाद दे रहे हैं.
बता दें कि कार्तिक की बहन कृतिका तिवारी (Kritika Tiwari) का बॉलीवुड से कोई लेना देना नहीं है. कृतिका पेशे से डॉक्टर हैं. कार्तिक और कृतिका एक दूसरे के काफी क्लोज़ हैं. कार्तिक अक्सर अपनी मां और बहन के साथ प्यारे पोस्ट शेयर कर दोनों के लिए अपने प्यार का इज़हार करते रहते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इन दिनों 'शहजादा' और 'सत्यप्रेम की कथा' फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. आखिरी बार वे 'भूल भुलैया 2' में नज़र आए थे, जो बड़ी हिट हुई थी.