Close

भाई दूज स्पेशल: श्वेता बच्चन ने शेयर कीं भाई अभिषेक बच्चन के साथ फनी फोटोज़, तस्वीरों में कभी बहन को घूरते हुए तो कभी मुस्कुराते हुए दिखाई दिए अभिषेक (Bhai Dooj: Shweta Bachchan Shares Photos With Bro Abhishek Bachchan)

आज देश भर में भाई दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है. भाई दूज के इस खास अवसर पर श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर बहुत ही फनी पोस्ट शेयर किया है. ये फनी पोस्ट श्वेता बच्चन ने अपने भाई अभिषेक बच्चन के लिए की हैं. इन तस्वीरों में अभिषेक कभी बहन को गुस्से से देख रहे हैं, तो कभी मुस्कुराते हुए उनके साथ पोज़ दे रहे हैं

अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन अपने फैंस के लिए परफेक्ट सिब्लिंग्स गोल सेट करते हैं. आज 26 अक्टूबर को भाई दूज के मौके पर श्वेता बच्चन ने  सोशल मीडिया पर अपने भाई के अभिषेक बच्चन के लिए बहुत ही प्यारा सा नोट शेयर किया है.

श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं. जिन्हे देखकर फैंस हंस पड़ेंगे. श्वेता द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में वे पोज़ देने की कोशिश कर रही हैं और उनके भाई अभिषेक मजाकिया मूड में नजर आ रहे हैं.

श्वेता बच्चन ने इंस्टाग्राम पर भाई अभिषेक बच्चन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में श्वेता कमरे के सामने देखती हुए नजर आ रही हैं जबकि अभिषेक उनका मजाक उड़ाते हुए दिखाई से रहे हैं. दूसरी फोटो में दोनों भाई-बहन एक दूसरे को मुस्कुराते हुए देख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन लिखा- 'क्या लड़का है? कभी सनशाइन तो कभी रेनबो! हैप्पी भाई दूज!!'

इन तस्वीरों में श्वेता येलो कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अभिषेक ने ब्लू कलर का कुर्ता पहना हुआ है.

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के दो बच्चे हैं अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन. दोनों भाई बहन चाहे घर पर हों या सोशल मीडिया पर एक दूसरे की टांग खींचने से नहीं कतराते हैं.

Share this article