Close

गोले के पहले क्रिसमस पर उसे लेकर वृद्ध आश्रम पहुंची भारती सिंह ने वृद्ध आश्रम में बांटी खुशियां, बोली- ‘आप बस मेरे गोले को आशीर्वाद देना…’ (Bharti Singh Celebrates Gola’s 1st Christmas in Old Age Home, distributes gifts to them, Asks them to shower their blessings on Gola)

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) का बेटा लक्ष (Laksh Limachiya) क्यूटनेस के मामले में दूसरे स्टार किड्स को भी कड़ी टक्कर देता है. मां बेटी की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. फैंस गोला की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. भारती सिंह गोला के साथ अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग (Bharti Singh vlog) शेयर करती रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की झलक फैंस को दिखाती हैं. और अब लेटेस्ट व्लॉग में भारती सिंह ने गोले के पहले क्रिसमस सेलिब्रेशन (Gola's first Christmas celebration) की झलक शेयर की है.

भारती सिंह ने गोले के साथ खास अंदाज़ में क्रिसमस सेलिब्रेट किया. गोले के पहले क्रिसमस पर उसे लेकर भारती पहले वृद्ध आश्रम पहुंचीं, इसके बाद उन्होंने शानदार क्रिसमस पार्टी (Bharti Singh's Christmas party) भी रखी.

भारती ने बताया कि वो चाहती हैं कि गोला इंडिया में मनाए जानेवाले हर फेस्टिवल के बारे में जाने और उसे सेलिब्रेट करे. इसलिए वो गोले के साथ हर फेस्टिवल धूमधाम से मनाती हैं. इस बार क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए वो गोले और फैमिली के अन्य मेंबर्स के साथ वृद्धाश्रम पहुंची, जहां उन्होंने ने सिर्फ वहां के वृद्ध लोगों के साथ खुशियां बाँटी, बल्कि उनके लिए ढेर सारा क्रिसमस गिफ्ट लेकर गईं, जिसकी झलक उन्होंने अपने व्लॉग में शेयर की. वृद्धाश्रम पहुंचकर भारती ने वहां लोगों को खूब एंटरटेन किया और गिफ्ट देते हुए सबसे अपील की कि वो गोला को खूब सारा आशीर्वाद दें. इस दौरान वहां वृद्ध लोगों की हालत देखकर भारती इमोशनल भी हो गई और कई बार उनकी आँखें भर आईं.

वृद्धाश्रम से लौटने के बाद शाम को भारती सिंह ने शानदार क्रिसमस पार्टी रखी, जिसमें गोला और फैमिली मेंबर्स के साथ कई बच्चे भी शामिल हुए. इस पार्टी में सांता बने गोला बेहद क्यूट लग रहे थे. इस दौरान गेम्स, डांस, म्यूजिक कई तरह के कार्यक्रम रखे गये थे और सभी ने इस पार्टी में जमकर एन्जॉय किया.

भारती को ये व्लॉग शेयर किए हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और अब तक हज़ारों लोग उनका व्लॉग देख चुके हैं. भारती के फैंस को भारती का ये अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है और लोग वृद्धाश्रम जाकर उनके साथ गोले का पहला क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए भारती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस कमेंट करके बता रहे हैं कि भारती अपनी कॉमेडी ही नहीं, बल्कि अपने इस अंदाज़ से भी बार बार लोगों का दिल जीत लेती हैं.

Share this article