छोटे परदे की मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह की गॉल ब्लैडर को सर्जरी हुई है. कॉमेडियन ने अपने यूट्यूब के नए वीब्लॉग में अपनी सेहत से जुड़ी अपडेट को शेयर किया है.
कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह ने अस्पताल में दाखिल होने के बाद अपने चाहने वालों को अपनी सेहत से जुड़ी अपडेट को शेयर किया है. कॉमेडियन ने अपने न्यू ब्लॉग को शेयर करते हुए कहा है कि उन्हें एब्डोमेन में तेज दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया
अपने न्यू वीलॉग में भारती सिंह यह कहते हुए दिखाई दे रही है कि पेट में तेज दर्द होने पर उन्हें लगा कि शायद ये दर्द पेट मे गैस होने की वजह से हो रहा है. लेकिन जब दर्द कम नहीं हुआ तो उन्हें अस्पताल लाया गया.
डॉक्टर ने सारे टेस्ट कराए तो टेस्ट की रिपोर्ट्स से ये पता चला कि गॉल ब्लैडर में स्टोन है. और फिर उसके अनुसार ट्रीटमेंट करना शुरू किया.
कॉमेडियन ने अपने वीलॉग मैने भी बताया कि अस्पताल में रात के समय भर उसे अपने बेटे गोला की बहुत याद आ रही थी. वे गोला को बहुत मिस कर रही थीं गोला की बात करते हुए भारती सिंह भावुक हो गई.
ब्लाग में भारती सिंह ने अपने पति हर्ष की झलक दिखाई है. जो कि बहुत चिंतित लग रहे थे.