दरअसल, भारती सिंह 'डांस दीवाने' के सेट पर पहुंची, जहां उन्होंने एक एपिसोड शूट किया. इस मौके पर जब भारती से सवाल किया गया कि वो क्या बनना चाहती थीं, तो भारती ने जवाब देते हुए कहा कि वो हमेशा से ही एक डांसर बनना चाहती थीं.उन्होंने बताया कि डांस हमेशा से ही उनका जुनून रहा है.
भारती का कहना था कि भले ही डांसर बनना मेरी पहली इच्छा थी, लेकिन लोगों को हंसाना ही शायद उनकी किस्मत में लिखा था. बता दें कि भारती भले ही कॉमेडी के ज़रिए लोगों को हंसाती-गुदगुदाती हैं, लेकिन उन्होंने कई मौकों पर अपने डांस के हुनर से भी दर्शकों का मनोरंजन किया है. भारती 'नच बलिए' में पति हर्ष लिंबाचिया के साथ बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: मां बनी दिव्यांका त्रिपाठी की बेस्ट फ्रेंड और ‘ससुराल सिमर का’ की यह एक्ट्रेस
Link Copied
