हाल ही कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने ब्रेक अप को लेकर चर्चा में थीं लेकिन इसी बीच उनकी फ़िल्म भूल भुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ और सबका ध्यान उनके ब्रेकअप आज़ हटकर उनके लुक्स पर गया. कियारा ने ट्रेलर रिलीज़ के मौक़े पर बेहद हॉट ड्रेस पहनी थी. उन्होंने शिमरी-सीक्वन रेड कट-आउट ड्रेस पहनी हुई थी और उसको रेड ब्लेज़र से ही लेयर या पेयर किया था. कियारा ने अपने इस लुक की पिक्चर्स अपने इंस्टा पेज पर भी शेयर की हैं और उनको फैंस के काफ़ी अच्छे कमेंट मिल रहे हैं.
फैंस उनको आगे से रेड कलर के आउट फिट ही पहनने की सलाह दे रहे हैं, कोई उनको कह रहा है मिर्ची, मिर्ची, नज़रें तिरछी… तो कोई कह रहा है आपको ऊपरवाले में वाक़ई बड़ी फ़ुर्सत से बनाया है… कुछ क्रेज़ी फैंस तो उनको शादी ke लिए भी प्रपोज़ कर रहे हैं… खुद कियारा ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन की जगह मिर्ची का ईमोजी डाला है.
इससे पहले भी कियारा ने एक और हॉट सिल्वर कट-आउट ड्रेस पहन फोटो शूट कराया था जिसमें वो काफ़ी स्टनिंग और स्टाइलिश लग रही थीं. लोगों ने काफ़ी पसंद किया था उनको इस ड्रेस में भी और फैंस ये भी कह रहे थे कि आप हर टाइम परफेक्ट लगते हो, फ़ीमेल फैंस कमेंट कर रही थीं कि हमको भी ऐसा ही फ़िगर और पतली कमर चाहिए… कोई उनको क्यूट तो कोई हॉट और हाय गर्मी कह रहा था…
कियारा ने इस पिक्चर के साथ भूत का ईमोजी पोस्ट किया था, ज़ाहिर है उनकी हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म भूल भुलैया के प्रमोशन के लिए ही था… इस फ़िल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन हैं और फैंस को उनको जोड़ी बेहद पसंद भी आ रही है… उनको एक साथ देख फैंस क्यूट जोड़ी कहने लगते हैं. 15 साल बाद अब मंजुलिका लौटी है तो लोग इंतज़ार में हैं कि मूवी उनको हंसाएगी या डराएगी…!
कियारा ने अपने इंस्टा पर ट्रेलर का वीडियो पोस्ट करके लिखा है- हवेली में आपका स्वागत है… ये फ़ैमिली एंटरटेनमेंट और हॉरर दोनों जानती है…