घोड़ी चढ़े क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार, बचपन की दोस्त के घर लेकर गए बारात (Bhuvneshwar Kumar Ties The Knot With Nupur)
- लगता है क्रिकेटर्स की शादियों का सीज़न काफ़ी ज़ोरों पर है, तभी तो सारे एलिजिबल बैचलर्स अपना सिंगल स्टेटस खोते जा रहे हैं.
- हॉट ज़हीर खान के बाद अब क्यूट भुवनेश्वर कुमार भी दूल्हे बन गए हैं. भारतीय टीम का यह टैलेंटेड बोलर अब क्लीन बोल्ड हो चुका है.
- अपनी बचपन की दोस्त नुपूर के संग उन्होंने भी शादी रचा ली है.
- हाल ही में भुवनेश्वर ने नुपूर के साथ अपनी एक पिक्चर सोशल साइट्स पर शेयर की थी, जिसके बाद सभी को अंदाज़ा हो ही गया था कि जल्द ही वो भी ब्याह रचाने जा रहे हैं.
- कुछ समय पहले शिखर धवन ने भी भुवनेश्वर को छेड़ते हुए जोरू का गुलाम कहा था, उनका यह मैसेज भी काफ़ी वायरल हुआ था.
- हमारी ओर से भूवी को ढेर सारी बधाइयां.
-
आप देखें ये पिक्चर्स...
Link Copied