टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता ने जर्मनी के एक चर्च में अपने लॉन्गटर्म टाइम बॉयफ्रेंड माइकल बलोह्म पेप के साथ शादी कर ली है. वेडिंग सेरेमनी के दौरान एक्ट्रेस वाइट गाउन में नज़र आई. अपनी चर्च वेडिंग की खूबसूरत फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
चर्च वेडिंग की इन खूबसूरत तस्वीरों में बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस श्रीजिता डे अपने वेडिंग डे को खास दिन के लिए ऑफ शॉल्डर व्हाइट गाउन का सिलेक्शन किया है. इस गाउन के साथ एक्ट्रेस ने डायमंड नेकलेस कैरी किया है.
दूसरी तरफ उनके बॉयफ्रेंड माइकल ब्लैक कलर का सूट चुना. ब्लैक कलर के सूट के साथ रेड कलर की बो लगाए माइकल भी काफी हैंडसम लग रहे हैं.
एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई चर्च वेडिंग की तस्वीरों की सीरीज़ में दूल्हा-दुल्हन बने श्रीजिता डे और माइकल खाली चर्च में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में श्रीजिता डे चर्च वेडिंग के बाद माइकल संग लिपलॉक करते हुए भी दिखाई दे रही है.
जैसे ही श्रीजिता डे ने सोशल मीडिया पर अपनी चर्च वेडिंग की फोटोज पोस्ट की, चंद मिनटों में न्यूली मैरिड कपल को बधाइयाँ देने वालों का तांता लग गया. बधाई देने वालों में उनके सेलेब्स फ्रेंड्स से लेकर एक्ट्रेस के फैंस तक शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीजिता और माइकल इस साल के अंत में बंगाली रीति-रिवाजों के साथ भी शादी की सभी रस्में अदा करेंगे.