हालांकि अपने दोनों पोस्ट में उन्होंने पारस का नाम नहीं लिया, इसलिए जल्दीबाजी में कोई निर्णय या फैसला नहीं ले सकता. बीच में यह भी सुनने में आया कि आकांक्षा बिग बॉस के घर में जा रही हैं, लेकिन यह खबर बिल्कुल गलत है, आकांक्षा का ऐसा कोई इरादा नहीं है.
अब एक इंटरटेंमेंट साइट पर छपी खबर के अनुसार, पारस ने नहीं बल्कि आकांक्षा ने इस रिश्ते को खत्म किया है, वो भी 30-35 दिन पहले. इंटरटेंमेंट साइट पर आकांक्षा की दोस्त ने इस बारे में बात करते हुए बहुत से खुलासे किए. उनकी दोस्त के अनुसार, आकांक्षा ने पारस की मां को अपने निर्णय के बारे में बता दिया था. जिस पर पारस की मां ने कहा था कि वे चाहकर भी कुछ नहीं कर सकती, हालांकि मैं चाहती हूं कि उन दोनों अपने मतभेद सुलझाकर एक साथ आ जाएं.
उसकी दोस्त ने कहा कि पारस जिस तरह से घर के अंदर आकांक्षा के बारे में भद्दी बातें कर रहा है, उससे वे बहुत नाराज है. पहले आकांक्षा को लग रहा था कि पारस गेम के लिए यह सबकुछ कर रहा है, लेकिन अब उसने सारी हदें पार कर दी हैं. अगर वो गेम के लिए ऐसा कर रहा है तो भी उसके बात करने का तरीका इतना बुरा है और वो जिस तरह आकांक्षा को पेश कर रहा है वो कोई भी बर्दाश्त नहीं कर सकता. आकांक्षा ऐसे आदमी को और ज़्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकती. किसी भी चीज की एक सीमा होती है. कोई ऐसे झूठे आदमी के साथ कैसे रह सकता है. वो लगातार झूठ बोल रहा है. उसके खत्म करना था तो बिग बॉस के घर में जाने से पहले मुंह पर बोल देता. घर में घुसने से पहले उन दोनों की कोई लड़ाई नहीं हुई थी. वो ये झूठ बोल रहा है कि वो ब्रेकअप की कोशिश कर रहा है, लेकिन आकांक्षा उसे छोड़ नहीं रही है. सच्चाई यह है कि घर के अंदर जाकर वो पूरी तरह बदल गया. आकांक्षा तो इस बात के लिए भगवान का शुक्रिया कर रही है कि बिग बॉस के कारण उसे पारस का असली चेहरा देखने को मिला.

आकांक्षा उससे बात भी नहीं करेगी. उसने पारस की मां को भी साफ बोल दिया है. फिलहल को थोड़ा आराम करना चाहती है और करियर पर फोकस करना चाहती है. आकांक्षा की दोस्त ने यह भी कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि पारस और माहिरा के अफेयर ने आकांक्षा को और दुखी कर दिया. आकांक्षा बहुत समझदार लड़की है, वो पारस को जबर्दस्ती पकड़कर नहीं रखेगी. मुझे तो इस बात की हैरानी है कि पारस ने किस तरह आकांक्षा के बारे में उल्टा-सीधा बोला और उसे ब्रोकर तक कह दिया. आकांक्षा ने पारस के लिए बहुत कुछ किया है. उसने उसकी हर छोटी बड़ी जरूरत का ध्यान रखा है और वो उसका एहसान इस तरह चुका रहा है. आकांक्षआ उसे कभी माफ नहीं करेगी.
ये भी पढ़ेंः कंगना रनौत- विराट कोहली और मैं साथ पंगे लेंगे… (Kangana Ranaut – Virat Kohli And I Will Be Take Panga Together…)
Link Copied
