Close

‘बिग बॉस 13’ फेम पारस छाबड़ा ने घटाया 25 किलो वजन, उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान (Bigg Boss 13 Star Paras Chhabra Loses 25 Kilos In His Fat To Fit Journey, His Massive Body Transformation Pictures Go Viral)

'बिग बॉस 13' फेम पारस छाबड़ा (Bigg Boss 13 Star Paras Chhabra) ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को हैरान कर दिया है. उन्होंने अपना कई किलो वजन कम कर लिया है और फैट टू फिट (Fat To Fit Journey) हो गए हैं. उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उनके फैंस शॉक्ड हो गए हैं.

पारस छाबड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी before and after की तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है, जिसमें वो काफी फिट नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी दो तस्वीरें यानी एक पहले की और एक अब की शेयर की है. पहली तस्वीर में उनका वज़न काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. वहीं, दूसरी तस्वीर में वो काफी फिट लग रहे हैं और एब्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. इन दोनों ही तस्वीरों में वो शर्टलेस और बाथरूम सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.

पारस छाबड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उन्होंने 25 किलो वजन कम किया है. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, "125 से 100 किलो….क्या शानदार जर्नी रही. अभी हम यहां तक पहुंचे हैं. अभी तो ट्रांसफॉर्मेशन का आधा रास्ता तय किया है. अब नेक्स्ट फेज शुरू करते हैं… और ज्यादा एफर्ट्स के साथ.''

बता दें कि पारस के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस इंप्रेस हो रहे हैं और उनकी तस्वीर पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं, सेलेब्स भी कॉमेंट करके उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहे हैं.

बढ़ो बहू, कलीरें, विघ्नहर्ता गणेश, अघोरी और बिग बॉस 13 जैसे शोज से पॉपुलर हुए पारस एमटीवी स्पिल्ट्सविला (MTV Splitsvilla 5) के विनर भी रह चुके हैं. इससे पहले अपने एक इंटरव्यू में पारस छाबड़ा ने बताया था कि उन्हें उनके वजन के लिए ट्रोल किया गया था, लेकिन तब पारस ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा था, कि मै अपने बॉडी से खुश हूं तो लोगों को क्या दिक्कत है. मुझे जब लगेगा कि मुझे वजन कम करना है तो कर लूंगा.


Share this article