जब से बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्रीज हुई हैं, शो ने तहलका मचा रखा है. खासकर जब से राखी सावंत ने बिग बॉस 15 में अपने NRI पति रितेश के साथ एंट्री की है, तब से शो में धमाल सा मचा हुआ है और एंटरटेनमेंट का एक्स्ट्रा तड़का लग गया है.
राखी के साथ ही उनके पति रितेश भी बिग बॉस में एंट्री करते ही ऐसे छा गए कि उन्होंने पत्नी के सामने ही शो की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी को प्रपोज कर दिया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है.
दरअसल बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ ही पहला वीकेंड वॉर हुआ, जिसकी एक झलक कलर्स ने शेयर की है, जिसमें रितेश सबके सामने शमिता शेट्टी से प्यार का खुलेआम इज़हार करते नज़र आ रहे हैं. इतना ही नहीं रितेश गुलाब देकर शमिता को प्रपोज भी करते दिख रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत में ही सलमान खान कहते हैं कि रितेश ने शो में एंट्री से पहले ही उन्हें बताया था कि वो शमिता शेट्टी को बहुत पसंद करते हैं. इसके बाद रितेश सबके सामने शमिता शेट्टी को गुलाब देकर प्रपोज करते हैं और इंग्लिश में अपने प्यार का इज़हार करते हैं, जिसके बाद सलमान खान उन्हें याद दिलाते हैं कि ये बिग बॉस है बिग ब्रदर नहीं. पति की इस हरकत को देखकर राखी सावंत हैरान रह जाती हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे जमकर लाइक भी कर रहे हैं. खासकर रितेश की मस्ती लोगों को बेहद पसंद आ रही है. हालांकि अब भी लोग ये मानने को तैयार नहीं हैं कि ये राखी सावंत के पति ही हैं.
इस बीच राखी सावंत ने अपने पति रितेश को सलमान खान से मिलवाया और रितेश ने भी सलमान खान के सामने राखी से दिल की बात कही. रितेश ने नेशनल टीवी पर सबके सामने राखी को गुलाब देकर उनके लिए अपने प्यार का भी इजहार किया और उनकी खूब तारीफ की.