कलर्स टीवी पर आज रात (2 अक्टूबर) टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' का ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स सलमान खान और रणवीर सिंह एक साथ नज़र आएंगे. दोनों अपने एनर्जेटिक चार्म से स्टेज पर आग लगा देंगे. 'द बिग पिक्चर' के होस्ट रणवीर सिंह इस शो के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही वो सलमान खान से कुछ तस्वीरों के आधार पर सवाल जवाब करते नज़र आएंगे. जी हां, 'बिग बॉस 15' के ग्रैंड प्रीमियर पर रणवीर सिंह सलमान खान के साथ जमकर मस्ती करते नज़र आएंगे. इसके साथ ही चलिए जानते हैं कब और कहां देखें शो का ग्रैंड प्रीमियर…
दरअसल, रणवीर सिंह जल्द ही कलर्स टीवी पर 'द बिग पिक्चर' को होस्ट करते नज़र आएंगे. चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से रणवीर सिंह और सलमान खान वाला यह लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- दो मस्ताने, जल्द आ रहे हैं आपका मनोरंजन करने. इस आइकॉनिक मुमेंट को गलती से भी मिस मत करना. देखिए बिग बॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर, आज रात 9.30 बजे और सोमवार-शुक्रवार 10.30 बजे सिर्फ कलर्स पर… यह भी पढ़ें: #बिग बॉस-15: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जंगल की थीम पर बने ‘बिग बॉस-15’ के घर की तस्वीरें, आप भी देखें! (Bigg Boss-15: FIRST PICS Of Jungle Themed House Go Viral)
रणवीर सिंह तो सलमान के साथ मस्ती करते नज़र आएंगे ही, इसके अलावा टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय भी 'बिग बॉस 15' के ग्रैंड प्रीमियर पर 'रात का नशा' सॉन्ग पर शानदार परफॉर्मेंस देंगी. कलर्स टीवी ने मौनी के डांस परफॉर्मेंस का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें लिखा है- बिग बॉस 15 के ग्रैंड प्रीमियर में @Roymouni भी चलाएंगी अपनी कातिल अदाओं का जादू. देखना मत भूलना आज रात 9.30 बजे और सोमवार से शुक्रवार 10.30 बजे सिर्फ कलर्स पर…
#BiggBoss15 ke Grand Premiere mein, @Roymouni bhi chalayengi apni kaatil adaaon ka jaadu! Dekhna mat bhoolna aaj raat 9:30 baje aur Mon-Fri 10:30 baje sirf #Colors par. #BB15 @BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @LotusHerbals @justvoot pic.twitter.com/UZd0LtH7mv
— ColorsTV (@ColorsTV) October 2, 2021
जी हां, होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर कुछ ही घंटे में होने वाला है, जिसे लेकर फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं. मेकर्स भी लगातार शो से जुड़े नए-नए प्रोमो शेयर करके दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बता दें कि घर में एंट्री करने से पहले कंटेस्टेंट्स को दो हफ्ते जंगल जैसे सेटअप में बिताने होंगे.
शो का ग्रैंड प्रीमियर देखने के लिए दर्शकों को कलर्स टीवी पर रात 9.30 बजे स्विच करना होगा. आप इस शो को सोमवार से शुक्रवार कलर्स टीवी पर रात 10.30 बजे देख सकते हैं, जबकि वीकेंड का वार रात 9 बजे देख सकते हैं, जिसमें सलमान खान कंटेस्टेंट्स से बातचीत करते नज़र आएंगे. यह भी पढ़ें: दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर श्वेता तिवारी तक, जानें ‘बिग बॉस’ के अब तक के विनर्स को मिली कितनी प्राइज़ मनी (From Late Actor Siddharth Shukla to Shweta Tiwari, Know How Much Prize Money Earned by ‘Bigg Boss’ Winners)
Contestants ka jungle mein swaagat karne, aa gaya #BB15 ka tiger! Kya aap excited hain dekhne ke liye ki @BeingSalmanKhan kinn jungle vaasiyon ko saath lekar aaye hain? Dekhiye #BiggBoss15 ka Grand Premiere, kal raat 9:30 baje, Mon-Fri raat 10:30 baje sirf #Colors par. @justvoot pic.twitter.com/Y0pl8QhNn0
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 1, 2021
बहरहाल, बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो उनमें कई सेलेब्रिटीज़ शामिल हैं. बिग बॉस के सीज़न 15 में आप विधि पंड्या, विशाल कोटियन, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, मीशा अय्यर, ईशान सहगल, डोनल बिष्ट, साहिल श्रॉफ, आकाश सिंह, उमर रियाज, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, अफसाना खान और जय भानुशाली को कंटेस्टेंट्स के तौर पर देखेंगे. हर बार की तरह इस बार भी इन कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के घर के अंदर बंद कर दिया जाएगा और वो बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं कर पाएंगे.