बिग बॉस- 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर को एक बार फिर से अपना प्यार मिल गया है. शालीन भनोट से तलाक लेने के बाद छोटे परदे की एक्ट्रेस दलजीत ने यूके के रहने वाले निखिल पटेल के साथ सगाई कर ली है. एक्ट्रेस के मंगेतर फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं.
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर का पहला प्यार बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालिन भनोट थे. दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी, फिर दलजीत कौर और शालीन भनोट ने शादी कर ली. शादी के बाद दलजीत ने बेटे जेडन को जन्म दिया। लेकिन कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया.
अब टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी करने जा रही हैं. दलजीत के मंगेतर निखिल पटेल यूएस में रहते हैं और फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं. मार्च में निखिल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है. शादी के बाद दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ लंदन जाएंगी.
टीवी एक्ट्रेस दलजीत ने ईटाइम्स के साथ अपनी शादी की सारी डिटेल्स को शेयर किया। ईटाइम्स के साथ बातचीत करते हुए दलजीत ने बताया- शादी मार्च में होगी. मैं अभी बहुत सारी बातों की जानकारी हासिल कर रही हूँ. अभी निखिल का काम नैरोबी (अफ्रीका) में है. इसलिए कुछ साल तक मैं वहीँ रहूंगी. बाद में हम लंदन वापस चले जाएंगे. निखिल का जन्म और परवरिश लंदन में ही हुई है.
दलजीत ने ई टाइम्स को ये भी बताया कि अगर वह और जेडन लंदन शिफ्ट होजाते हैं, तो वे बेटे को अपने पापा शालीन भनोट से मिलवाने के लिए इंडिया लाएंगी. जेडन को पता होना चाहिए कि उसके पिता उससे प्यार करते हैं. हम दोनों को बच्चे के बारे में सोचना चाहिए जिसकी कोई गलती नहीं है. अगर शालिन दूसरी शादी कर लेते हैं, तो में जेडन को उनकी पत्नी से भी मिलवाउंगी.
कुलवधु फेम एक्ट्रेस ने यह भी बताया निखिल और उनकी मुलाकात दुबई में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी. उनकी दो बेटियां है एरियाना और अनिका. बच्चों का आपस में प्यार देखकर ही हमने शादी का फैसला किया.