Close

सालों की डेटिंग के बाद वो मुझे छोड़कर चला गया, लोगों ने ट्रोल किया, पर मैं चुप रही… बोलीं अंकिता लोखंडे, तो फैंस ने कहा- सुशांत के नाम पर अपनी रोटियां सेकना बंद करो, उसकी मौत में अपना वोट देखती हो… (Bigg Boss 17: Ankita Lokhande Gets Brutally Trolled For Talking About Sushant Singh Rajput And Using His Name Again And Again In The Show)

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस में सुशांत सिंह राजपूत का ज़िक्र किया हो लेकिन इस बार उन्होंने जो कुछ भी कहा उस पर लोग काफ़ी भड़क गए और अंकिता की बुरी तरह ट्रोल करने लगे.

दरअसल मुनव्वर ने अंकिता को वेस्ट बीन कहा था और यह भी कहा था कि वो हमेशा गलती और झगड़ा करने के बाद बटर लगाने लगती हैं इसलिए वो फेक हैं. अंकिता ने मुनव्वर से कहा कि अगर मेरे किसी के साथ रिश्ता बन जाता है तो जब वो किसी बात पर मुझे सफ़ाई देने आता है तो मैं उसको भगा नहीं देती. उसकी बात सुनती हूं.

अंकिता ने कहा कि मैं रियल लाइफ में भी ऐसी ही हूं और किसी के लिए दिल में मैल नहीं रखती. मैं हमेशा अपने रिश्ते सम्भालने की कोशिश करती हूं. आगे अंकिता ने कहा कि सालों तक जिसे डेट किया जब वो मुझे छोड़कर गया तब भी लोगों ने मुझे दोषी ठहराया. इतने बड़े ब्रेक अप के बाद भी लोगों ने मुझ पर उंगली उठाई लेकिन तब भी मैंने पलटकर कुछ नहीं कहा. मैंने दो साल तक उसका इंतज़ार किया लेकिन जब वो वापस नहीं आया तब भी मैंने उसके बारे में कोई ग़लत बात नहीं कही.

अंकिता ने सुशांत का नाम भले ही न लिया जो लेकिन लोग समझ रहे हैं कि उन्हीं की बात हो रही है और इसीलिए वो अंकिता की सलाह दे रहे हैं कि किसी की मौत को अपना वोट बैंक मत बनाओ. सुशांत के नाम पर सिम्पथी लेना बंद करो और बार-बार उनका इस तरह ज़िक्र मत करो. लोगों को लगता है कि अंकिता जानबूझकर सुशांत के नाम को अपने गेम के लिए यूज़ करती हैं.

फैन्स कह रहे हैं कि इसको बस सुशांत के नाम पर बिग बॉस जीतना है. जब देखो उसके नाम पर वोट मांगती है. कोई भी शादी के बाद अपने एक्स के बारे में ऐसे नहीं बोलता जैसे ये बोलती है.

इससे पहले भी वो अक्सर अभिषेक के साथ सुशांत की बातें करती देखी गई हैं, जो लोगों को रास नहीं आ रही.

Share this article