बिग बॉस 9 फेम किश्वर मर्चेंट ने प्रेग्नेंसी के बाद अपने जबर्दस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंका दिया है. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस ने ट्रांसफॉर्मेशन का खुलासा किया और बताया कि कैसे उन्होंने सिर्फ 5 महीने में 8 किलो वजन कम किया.
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 9 फेम एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना इंस्पायरिंग पोस्ट किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ अपनी फिटनेस जर्नी का अपडेट शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर लिखे दिल को छू लेने वाले पोस्ट में किश्वर ने प्रेग्नेंसी से पहले और बाद की तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस का जबर्दस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन दिखाई दे रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए किश्वर ने कैप्शन में लिखा है- इस लेटेस्ट फोटो को देखने के बाद भी कुछ लोग कमेंट करेंगे कि अभी भी कुछ खास अंतर नहीं लग रहा है.
लेकिन मैं आपको बता दूं कि अंतर केवल 8 किलोग्राम और कुल 3-4 इंच है !! @iam_abijithpoojary के साथ @kreo.fit 5 महीने की कड़ी ट्रेनिंग ने मुझे स्ट्रांग और फिट बना दिया है !! मैंने ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन अपनी स्पीड से किया है. अपनी डिलीवरी के बाद डेढ़ साल तक मैंने खाने का आनंद लिया और अब मुझे अपनी लाइफ के इस फेज़ से मुझे प्यार है.
सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद एक्ट्रेस का ये पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है. कमेंट बॉक्स में एक्ट्रेस के फैंस और सेलेब्स कर कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.