ये बात वाक़ई सच है कि ज़िंदगी भले ही सौ बरस की हो पर ज़िंदगी का भरोसा नहीं. सोनाली फोगाट( Sonali Phogat) की अचानक हुई मौत (dies) ने इस बात पर वाक़ई मुहर लगा दी वरना मौत से चंद घंटे पहले ही वो काफ़ी स्वस्थ और ख़ुश नज़र आ रही थीं, उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए थे.
उनकी मौत से हर कोई स्तब्ध है. 42 साल की सोनाली की गोवा में हार्ट अटैक से जान चली गई. बताया जा रहा है कि वो अपने कुछ स्टाफ मेंबर्स के साथ गोवा में थीं और वहीं बीती रात उनकी अचानक मौत हो गई.
उनके पति की भी हरियाणा में अचानक संदिग्ध हालत में 2016 में मौत हो गई थीं. इसके बाद वो टूट गई थीं लेकिन उनकी सास ने उनको फिर खड़े होने की हिम्मत दी और इसके बाद वो टिक टॉक पर भी इतनी फ़ेमस हो गई कि टिक टॉक स्टार के तौर पर जानी जाने लगीं.
यहां देखें सोनाली का आख़िरी इंस्टाग्राम वीडियो- https://www.instagram.com/reel/ChkWs_EBZhR/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
हरियाणा में जन्मी सोनाली ने साल 2006 में अपने करियर की शुरुआत हिसार दूरदर्शन पर एंकरिंग से की थी और 2008 में उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली थी, उनको 2019 में टिकट भी मिला था लेकिन वो हार गई थीं. सोनाली हमेशा अपने विवादित बयानों के चलते खबरों में रहती थीं. लेकिन सोनाली को सबसे ज़्यादा पॉप्युलैरिटी तब मिली जब वो बिग बॉस 14 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. सोनाली ने वहां भी काफ़ी एंटरटेन किया, लड़ाई भी की और अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर काफ़ी खुलासे भी किए. उन्होंने बताया था कि उनके घर में कई लोगों की अचानक मौत हुई तब कहां पता था कि सोनली के साथ भी ऐसा ही होने वाला है.
सोनाली ने बिग बॉस में अली गोनी के साथ एक रोमांटिक ऐंगल भी बनाने की कोशिश की थी जो काफ़ी फ़नी था. अपने आख़िरी वीडियो और पिक्चर्स में सोनाली काफ़ी एक्टिव और ख़ुश लग रही थीं.