Close

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की कंटेस्टेंट मनीषा रानी ने खुद को गिफ्ट की मर्सिडीज कार, सेलेब्स ने ऐसे किया रिएक्ट (‘Bigg Boss OTT 2’ Contestant Manisha Rani Gifts Herself a Mercedes, Celebs React)

बिग बॉस ओटीटी -2 के कंटेस्टेंट मनीषा रानी ने हाल ही में अपने लिए लग्जीरियस स्वांकी ब्लैक मर्सिडीज कार खरीदी है. एक्ट्रेस ने इस लग्जीरियस कार को खुद को गिफ्ट किया है. मनीषा रानी ने सोशल मीडिया पर अपनी इस ख़ुशी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है.

सोशल मीडिया इंफ्लुंसर और बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट मनीषा रानी ने हाल ही में अपने लिए लग्जीरियस कार- मर्सिडीज खरीदी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी नई कार की फोटो और वीडियो शेयर कर अपनी ख़ुशी और एक्साइटमेंट का इज़हार किया है.

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी और अपनी नई आलिशान मर्सिडीज़ कार का वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- सपने दूर नहीं होते.

आखिरकार मुझे अपनी फर्स्ट कार मिल गई. शेयर किये गए वीडियो क्लिप में मनीषा रानी बहुत खुश और उत्साहित नज़र आ रही हैं. केक काटते हुए उनके फेस पर कार कर खरीदने की ख़ुशी साफ़ नज़र आ रही है.

वीडियो में एक्ट्रेस ये भी कह रही है कि सपने एक ही दिन में सच नहीं होते, लेकिन रोज़ाना कड़ी मेहनत करते हैं, तो सपने सच होंगे, चाहे कुछ भी हो जाए.

एक्ट्रेस की इस वीडियो क्लिप पर कई सेलिब्रिटीज और उनके फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं.

Share this article