Close

Bigg Boss OTT 2: पलक पुरसवानी ने अविनाश पर लगाए आरोप, बताया अविनाश से हो चुका था रोका, प्यार के बदले दिया दो बार धोखा (Bigg Boss OTT 2: Palak Purswani Slams Ex-Beau, Avinash Sachdev, Reveals They Were Engaged, But Her Cheated On Her Twice)


'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) लोगों को खूब पसंद आ रहा है. घर में लड़ाईयां शुरू हो चुकी हैं. चूँकि ये शो 6 हफ्ते का ही है, इसलिए पहले हि हफ्ते से एविक्शन भी शुरू हो चुका है. जो लोग बिग बॉस हाउस से बाहर आ चुके हैं, वो जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. नवाज़ुद्दीन की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी (Aliya Siddhiqui) अब तक इंटरव्यू में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) , सलमान खान (Salman Khan) और कंगना रनौत के खिलाफ काफी कुछ बोल चुकी हैं. और अब पलक पुरसवानी (Palak Purswani) ने भी एविक्शन के बाद कुछ बड़े खुलासे किए हैं और बताया है कि किस तरह अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) ने प्यार में उन्हें धोखा दिया.

बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही पलक ने इंटरव्यू दिए जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ शेयर किया. उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के कंटेस्टेंट अविनाश सचदेव के बारे में बात की. उन्होंने बताया, अविनाश से मेरा जनवरी में रोका हुआ था. हम चार सालों से प्यार में थे. लेकिन रोका के एक महीने बाद ही फरवरी में मुझसे चीट किया. इसके बाद मैंने फैसला किया कि दो सालों तक शादी नहीं करेंगे. मैं लड़की हूँ और चार सालों से उससे प्यार करती थी. तो मैंने सोचा एक चांस तो इस रिश्ते को देना ही चाहिए. तो मैंने उससे कहा कि हम 6 महीने तक देखते हैं कि हम दोनों के बीच सब नॉर्मल रहता है या नहीं, इसके बाद ही हम शादी के बारे में बात करेंगे. वरना तुम भूल जाओ शादी के बारे में."

पलक ने आगे कहा, "इसके बाद 24 अक्टूबर को मैं अपनी फ्रेंड्स के साथ गोवा गई थी. एक बार फिर वही हुआ. मुझे किसी का कॉल आया. मुझे लगा अब कुछ करना चाहिए. मैं जब वापस लौटी तो सबसे पहले मैंने उसके पेरेंट्स को और अपने पेरेंट्स को बुलाया. इससे पहले मैंने इस मामले में पेरेंट्स को इन्वॉल्व नहीं किया था. लेकिन इस बार मैं उनसे सच बताना चाहती थी. मैंने अविनाश से पूछा कि क्यों किया उसने ऐसा तो उसने बड़ी आसानी से कह दिया कि अब मैं तुमसे प्यार नहीं करता."

मैंने उससे कहा कि प्यार नहीं करते थे तो इसको टैकल करने के और भी तरीके थे. तुम मुझसे बात करते कि हम इस रिश्ते को आगे नहीं ले जा सकते. तुमने मेरे साथ चीटिंग की, प्यार तो मुझे नहीं होना चाहिए तुमसे. और तुम कह रहे हो कि अब प्यार नहीं रहा. तुम मुझसे बात करते, ब्रेकअप कर लेते, लेकिन तुम तो मुझसे चीटिंग करते रहे."

बता दें कि पलक शो से बाहर हो चुकी हैं जबकि अविनाश अब भी बिग बॉस का हिस्सा है. ये शो 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. इस सीजन में पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, बेबीका ध्रुवे, जद हदीद, आकांक्षा पुरी, सायरस ब्रोचा, फलक नाज, जिया शंकर और अविनाश सचदेव ने हिस्सा लिया है. अब तक पुनीत सुपरस्टार, आलिया सिद्दीकी और पलक पुरसवानी शो से एविक्ट हो चुके हैं.

Share this article