कपिल के शो में बिपाशा-करण, शादी के बाद पहला अपीयरेंस
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
न्यूली मैरिड कपल बिपाशा बसु सिंह ग्रोवर और करण सिंह ग्रोवर मालदीव में अपना हनीमून मनाकर लौट चुके हैं, लेकिन इन दोनों की शादी की रस्में अब तक चल रही हैं. जी हां, सही कह रहे हैं हम, ज़रा गौर फ़रमाइए इन तस्वीरों पर.
द कपिल शर्मा शो में बिप्स और करन की शादी की रस्में दोबारा दोहराई गईं. संगीत भी हुआ और बिपाशा-करण ने जमकर डांस भी किया.
शादी के बाद पहली बार दोनों किसी शो पर दिखेंगे.
तस्वीरें देख कर ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शो पर ख़ूब धमाल मस्ती हुई है.