Close

कपिल के शो में बिपाशा-करण, शादी के बाद पहला अपीयरेंस

13न्यूली मैरिड कपल बिपाशा बसु सिंह ग्रोवर और करण सिंह ग्रोवर मालदीव में अपना हनीमून मनाकर लौट चुके हैं, लेकिन इन दोनों की शादी की रस्में अब तक चल रही हैं. जी हां, सही कह रहे हैं हम, ज़रा गौर फ़रमाइए इन तस्वीरों पर.15 17 द कपिल शर्मा शो में बिप्स और करन की शादी की रस्में दोबारा दोहराई गईं. संगीत भी हुआ और बिपाशा-करण ने जमकर डांस भी किया. 12शादी के बाद पहली बार दोनों किसी शो पर दिखेंगे. 16 11तस्वीरें देख कर ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शो पर ख़ूब धमाल मस्ती हुई है.

Share this article