बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की लाड़ली छह महीने की हो गई है. नन्ही देवी के छह महीने के होने की ख़ुशी में कपल ने अपने घर पर हाउस पार्टी रखी थीं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कलरफुल बैलून्स, गिफ्ट्स और पिंक थीम वाली बर्थडे पार्टी की खूबसूरत तस्वीर शेयर की हैं.
हाल ही में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर की क्यूटेस्ट फोटो शेयर की हैं. ये क्यूटेस्ट फोटो देवी बसु सिंह ग्रोवर के सिक्स मंथ बर्थडे की है. इन स्टनिंग फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने साथ में दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा है. बता दें कि कपल की नन्ही बेटी देवी का जन्म 12 नवंबर 2022 को हुआ था.
बीते शुक्रवार को बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने बेबी गर्ल का सिक्स मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस अवसर पर कपल ने अपने घर पर पार्टी रखी थी.
बिपाशा ने करण और देवी की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि बर्थडे पार्टी की थीम पिंक कलर की थी. आसपास पिंक बैलून, पिंक पेपर में लिपटे हुए गिफ्ट्स और कुछ टॉयज दिखाई दे रहे हैं.
करण सिंह ग्रोवर ने भी देवी के साथ अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये तस्वीरें सनसेट की हैं और दोनों एक साथ नज़र आ रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में एक्टर ने लिखा- "जन्मदिन मुबारक हो देवी ... हमारे दिल से. मम्मा और पापा आपको सबसे ज्यादा प्यार करते हैं! आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद!"