बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) जब से प्यारी सी बच्ची देवी बसु सिंह ग्रोवर (Basu Singh Grover) के पैरेंट्स बने हैं, तब से उनकी पूरी दुनिया उसी के इर्द गिर्द घूमती रहती है. देवी को वेलकम करने के बाद बिपाशा मदरहुड का हर पल एंजॉय कर रही हैं और अपनी लाडली के साथ बिताए हर मोमेंट की झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. बिपाशा की पूरी सोशल मीडिया फीड देवी की क्यूटनेस से भरी है.
इतना ही नहीं बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर अपनी लिटिल प्रिंसेस की हर मंथ एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट करते हैं. कल देवी 17 महीने की हो गईं और उनकी 17th मंथ बर्थडे (Devi turns 17 months old) को भी कपल ने खास अंदाज में मनाया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. ये तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि ये सोशल मीडिया की फिलहाल की सबसे क्यूटेस्ट फीड बन गई है.
तस्वीरों में देवी व्हाइट रंग के फ्लावरी प्रिंट की ड्रेस और अपनी खास हेयरस्टाइल में क्यूटेस्ट फैशनिस्टा लग रही हैं. कानों में बाली, हाथों में ब्रेसलेट और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान वाली देवी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और नेटीजेंस उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
बिपाशा ने कुछ तस्वीरों में बेटी देवी के प्यार भरे पलों को भी दिखाया गया है, जिसमें देवी अपनी मॉम पर प्यार बरसाती नजर आ रही हैं और बिपाशा के चेहरे की खुशी बता रही है कि देवी ही उनकी पूरी दुनिया है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा है, मेरी लाइफ के बेस्ट 17 मंथ्स. हैप्पी 17 मंथ्स माई बेबी गर्ल. दुर्गा दुर्गा.
यही पोस्ट पापा करण सिंह ग्रोवर ने भी शेयर किया है और लिखा है, "वो सब जिसके लिए मैं प्रार्थना करता हूं और जिसे मैं प्यार और सम्मान करता हूं." इसके अलावा करण ने देवी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो अपनी लाडली पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
बिपाशा और करण की लाडली बेटी पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. लोग इन तस्वीरों पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.