Close

अपने जन्मदिन पर बिपाशा बसु ने बेटी के पैरों को चूमते हुए शेयर किया खूबसूरत वीडियो, एक्ट्रेस ने बेटी को बताया ‘बेस्ट गिफ्ट’ (Bipasha Basu Kisses Daughter Devi Basu Singh Grover’s feet in Adorable Video, Calls Her ‘Best Gift’, Watch Cute Video)

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु आज अपना 44वां जन्मदिन मना  रही हैं. इस अवसर पर बिपाशा बसु ने अपने चाहने वालों के लिए एडोरेबल वीडियो शेयर किया है. ये एडोरेबल वीडियो है एक्ट्रेस की लाड़ली का. जिसमें वे अपने बेटी देवी के पैरों को चूमते हुए दिखाई दे रही हैं.

एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी देवी बसु सिंह का क्यूट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बिपाशा अपनी बेटी के नन्हे-नन्हे पैरों को चूमते हुए नज़र आ रही है. इस विडियो में बिपाशा ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी है और उनकी लाड़ली बेटी ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है. इस वीडियो में न तो बिपाशा का फेस नज़र आ रहा है और न ही देवी का.

बेटी के साथ शेयर किये इस क्यूट वीडियो को पोस्ट करते हुए बिपाशा बसु ने कैप्शन लिखा-  भगवान् ने मुझे बेस्ट गिफ्ट दिया- मेरी बेटी देवी। मेरे पहले बेस्ट गिफ्ट के बाद, मेरी लाइफ के लव- मेरे हस्बैंड करण सिंह ग्रोवर... में दुनिया सबसे भाग्यशाली गर्ल हूँ..."  कैप्शन के साथ ही बिपाशा ने  लिखा है #it's my birthday', #new mommy,  #grateful #blessed

अपने 44वें जन्मदिन पर बिपाशा बसु द्वारा शेयर किये इस क्यूट वीडियो पर उनके सेलेब्स फ्रेंड्स और एक्ट्रेस के चाहने वालों अपने रिएक्शंस दिए हैं. बॉलीवुड सेलेब्स और एक्ट्रेस के चाहने वालों ने बिपाशा को जन्मदिन की बधाई और अपना प्यार देते हुए इस क्यूट पर अपना प्यार लुटाया है.

इंडस्ट्री की मोस्ट हॉटेस्ट मॉडल, एक्ट्रेस और टीवी पर्सनालिटी मलाइका अरोड़ा ने इस क्यूट वीडियो पर "Awwww'' लिखते हुए कमेंट किया है. सिंगर  सोफी चौधरी ने भी कमेंट करते हुए लिखा है, ''हैप्पी बर्थडे लव' फैंस ने भी देवी के इस क्यूट वीडियो पर दिल खोलकर लाइक्स और कमेंट किया है.

Share this article