बीजेपी नेता और पूर्व फिल्म अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने हाल ही में रिलीज़ फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर ट्वीट किया है. ट्वीट करते हुए बीजेपी नेता ने लिखा है- वे हैरान है कि जो लोग द केरला स्टोरी को बैन करने की मांग कर रहे हैं, आखिर उन्हें किस बात का डर है. बता दें कि द केरला स्टोरी' को तमिलनाडु के सिनेमाघरों में नहीं दिखाया जाएगा.
जब से फिल्म द केरल स्टोरी का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तब से ये फिल्म विवादों में घिरी हुई है. जगह-जगह इस फिल्म पर प्रतिबन्ध लगाए जाने की मांग की जा रही हैं. एक्टर से पॉलिटिशियन बनी खुशबू सुंदर ने द केरल स्टोरी के फेवर में अपनी आवाज़ उठाई हैं.
खुशबू सुंदर ने इस बात का संकेत दिया है कुछ राज्यों में इस फिल्म पर बैन लगाने की मांगों ने दर्शकों को इस बात एहसास कराया है कि इस फिल्म को ज़रूर देखना चाहिए.
आज मंगलवार को खुशबू ने ट्वीट करते हुए लिखा- हैरान हूं इन लोगों के बारबारे में सोच कर जो #TheKeralaStory. को बैन करने के लिए लड़ रहे हैं. उन्हें क्या डर है.इस फिल्म में सच को खुलकर सामने दिखाया गया है या फिर अनजाने में में ही चुपचाप बरसों तक इस सच के पार्ट होने के एहसास का डर सत्ता रहा है. दर्शकों को ये तय करने दें कि उन्हें क्या देखना है. दूसरों के बारे में आप फैसला नहीं करेंगे। तमिलनाडु सरकार शो को कैंसिल किये जाने का खास कारण नहीं बता रही है. लेकिन इस तरह के व्यवहार से दर्शकों को ये बताने के लिए धन्यवाद कि यह एक देखी जाने वाली फिल्म है। #TheKeralaStoryAMustWatch।”
जानकारी के लिए बता दें कि द केरल स्टोरी को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट और विपुल शाह ने प्रोडूयज़ किया है. ये फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई.
इसमें अदा शर्मा, शालिनी उन्नीकृष्णन, योगिता बिहानी, निमाह मैथ्यू, सोनिया बलानी, आसिफा, सिद्धि इदनानी, गीतांजलि मेनन और देवद ने शानदार एक्टिंग किया है.