मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) बॉलीवुड के सितारों के चेहते फैशन डिज़ाइनर हैं. वे जब भी किसी पार्टी का आयोजन करते हैं, तो उनके फिल्मी दोस्त बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. और मौक़ा जब उनके जन्मदिन का हो तो भला उनके फिल्मी साथी उसे ख़ास बनाने में कैसे पीछे रहेंगे. जी हां, 5 दिसंबर को मनीष मल्होत्रा का जन्मदिन था. इस अवसर पर मनीष ने अपने घर पर पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें करण जौहर, सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, शीतल मफतलाल, रवीना टंडन, आदिती राव हैदरी, कहकशा पटेल, सौफी चौधरी, नताशा पूनमवाला, पुनीत मल्होत्रा जैसे पेज़ 3 सेलेब्रिटीज़ शामिल हुए. देखिए पार्टी के कुछ ग्लैमरस व अनसीन पिक्स.
ये भी पढ़ेंः Rumour? क्या इटली में होगी विराट-अनुष्का की शादी, अनुष्का की तरफ से आया ये जवाब!
[amazon_link asins='B01DSYCUN4,B012MUTQK0,B075CR1GQL,B077FBWSTC' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='90b77a80-db11-11e7-a5bb-b124db12c854']