Close

बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल और संगीतकार मिथुन शर्मा बंधे शादी के बंधन में, रिसेप्शन में पहुंचे कई स्टार्स, देखें खूबसूरत तस्वीरें… (Bollywood Singer Palak Muchhal Ties The Knot With Music Composer Mithoon Sharma, See Pictures)

बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल और म्यूज़िक कम्पोज़र मिथुन शर्मा ने रविवार को सात फेरे लिए. दोनों एक-दूसरे को लंबे अरसे से डेट कर रहे थे और अब वो हो चुके हैं एक दूजे के. पलक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और उनके रिसेप्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें कई नामी स्टार्स ने शिरकत की.

दोनों की शादी काफ़ी सिम्पल रही और उसमें करीबी लोग ही शामिल थे वहीं इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों के लिए कपल ने ग्रांड रिसेप्शन रखा जिसमें रश्मि देसाई, सोनू निगम, पार्थ समथान, कैलाश खेर, नीति मोहन, अरमान मलिक, जावेद अली, रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला पहुंचे.

पलक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर खूबसूरत पिक्चर्स पोस्ट कर लिखा है- आज हम दो सदैव के लिये एक हुए. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है पलक ने लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ है और वो इस सुर्ख़ लहंगे में काफ़ी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं मिथुन ने भी गोल्डन-बेज कलर की शेरवानी पहनी है, जिस पर मरून कलर का शाल लिया है.

फैंस और इंडस्ट्री के दोस्त कपल को बधाई दे रहे हैं और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं.

Share this article