आज बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की पांचवीं पुण्यतिथि हैं. एक्ट्रेस की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए एक्ट्रेस के आपत्ति और फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर अनेक तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी को शर्मीली और अंतर्मुखी बताया है.
फिल्म मेकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवंगत पत्नी और सुपरस्टार श्रीदेवी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- बस एक्सप्रेस कर रहा हूं. शेयर की गई तस्वीरों में पत्नी को किस करते हुए उनकी एक पुरानी तस्वीर साझा की. और अन्य तस्वीरों में कपल ने साथ बिताए ख़ुशी के पलों को शेयर किया है.
बोनी कपूर ने दिवंगत एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों से पहले आज बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया.
इस वीडियो को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने बताया कि उन्होंने श्रीदेवी को पहली बार तमिल फिल्म में देखा था. इस फिल्म को देखने के बाद उन्हें श्री से पहली नज़र में ही प्यार हो गया था। तब वे ऋषि कपूर को लेकर एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे. वे ऋषि कपूर को स्क्रिप्ट पढ़ाने से पहले श्रीदेवी से मिलने के लिए चेन्नई गए थे ताकि उन्हें में एक्ट्रेस के रूप में फिल्म साइन की जा सके, लेकिन वह उनसे नहीं मिल सके. लेकिन श्रीदेवी हमेशा ही उनके दिमाग में थी.
बोनी ने वीडियो में ये भी बताया कि श्रीदेवी के साथ उनकी पहली मुलाकात एक ड्रीम के सच होने के जैसे थी. वे बहुत इंट्रोवर्ट थी और अजनबियों के साथ बात नहीं करती थीं. मैं भी उनके लिए अजनबी था. टूटी-फूटी हिंदी और अंग्रेजी में श्री देवी ने बात की. उनकी बातें मुझे बहुत अच्छी लगीं.
जान्हवी ने भी कुछ दिन पहले अपनी माँ को एक श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। अपनी और अपनी मम्मी श्रीदेवी के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की.