Close

Fresh! ‘बोस डेड/अलाइव’ में राजकुमार राव बने सुभाष चंद्र बोस (Bose Dead/Alive Trailer out)

'बोस डेड/अलाइव' में राजकुमार राव बने सुभाष चंद्र बोस नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत कैसे हुई ये आज भी एक रहस्य है, लेकिन अब इस पर से पर्दा उठाने की कोशिश की गई है वेबसीरीज़ बोस डेड/अलाइव में. इसका ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है और नेताजी के किरदार में राजकुमार राव को देखकर दंग रह जाएंगे आप. राजकुमार राव ने नेताजी के इस किरदार को निभाने के लिए न सिर्फ़ 12 किलो वज़न बढ़ायास बल्कि उन्होंने अपना आधा सिर भी मुंडवा दिया है. यह भी पढ़ें: दीया और बाती हम की पूर्वी बनीं मां हंसल मेहता और राजकुमार राव ने जब भी साथ काम किया है, तब शाहिद, सिटी लाइट, अलीगढ़ जैसी बेहतरीन फिल्में बनकर सामने आई है. इस वेबसीरीज़ से भी यही उम्मीद की जा रही है. एकता कपूर के बैनर तले बनी इस वेबसीरीज़ का पहला ट्रेलर वाक़ई शानदार है. आप भी देखें ट्रेलर. https://www.youtube.com/watch?v=FF8wWILATMM बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें. 

Share this article