बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी अपनी बेटियों जान्हवी और खुशी कपूर से बेहद प्यार करती थीं. इसके साथ ही वो अपनी दोनों बेटियों के लिए काफी प्रोटेक्टिव भी थीं. आज श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी फैमिली के साथ-साथ फैन्स भी उन्हें काफी याद करते हैं और उनसे जुड़े किस्से आज भी लोग जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. वैसे तो आए दिन श्रीदेवी से जुड़े कई किस्से सुनने को मिलते रहते हैं, लेकिन इन दिनों दिवंगत अभिनेत्री और उनकी बड़ी बेटी जान्हवी कपूर से जुड़ा एक किस्सा खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, स्कूल के दिनों में जान्हवी कपूर से किसी लड़के को प्यार हो गया था और जब इसकी बनक श्रीदेवी को लगी तो वो सीधे स्कूल पहुंच गईं और ऐसा काम कर दिया, जिसके बारे में आप भी यकीनन जानना चाहेंगे.
बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर अपनी मेहनत के दम पर आज इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं. लेडी सुपरस्टार की बेटी होने के नाते काफी कम उम्र से ही जान्हवी पर एक्टिंग का काफी प्रेशर था. अपनी मां के निधन के बाद जब जान्हवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' रिलीज़ हुई तो उनकी एक्टिंग की दर्शकों ने खूब सराहना भी की. जान्हवी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह से एक बार उनकी मां आगबबूला होकर उनके स्कूल पहुंच गई थीं. यह भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग जान्हवी कपूर ने कर ली है सगाई? जानें क्या है एक्ट्रेस की डायमंड रिंग का सीक्रेट! (Is Janhvi Kapoor Engaged To Rumoured Beau, Shikhar? Here’s The Secret About Her Huge Diamond Ring)
इंटरव्यू में इस किस्से का जिक्र करते हुए जान्हवी ने बताया था कि जब वो स्कूल में पढ़ती थीं तो एक बार श्रीदेवी को शक हो गया था कि उनकी बेटी जान्हवी किसी को डेट कर रही हैं. इसी शक के चलते एक दिन श्रीदेवी उनके स्कूल पहुंच गईं, जहां उन्हें पता चला कि एक लड़के का जान्हवी पर क्रश है.
जान्हवी के लिए लड़के के क्रश की बात पता चलते ही श्रीदेवी इस कदर गुस्से से आगबबूला हो गईं कि वो सीधे जान्हवी के टीचर के पास पहुंच गईं और उनसे शिकायत कर दी. जान्हवी के टीचर से श्रीदेवी ने कहा था कि वो अपनी बेटी को इसलिए स्कूल नहीं भेजतीं कि यहां ये सब बकवास हो.
आपको बता दें कि जान्हवी कपूर की अपनी मां श्रीदेवी से बहुत गहरी बॉन्डिंग थी, इसलिए जब उनका निधन हुआ तो जान्हवी काफी समय तक सदमे से उबर नहीं पाई थीं. श्रीदेवी के निधन के कई साल बाद भी वो उन्हें काफी मिस करती हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी मां के लिए इमोशनल नोट भी शेयर करती रहती हैं. यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर के बाथरूम में नहीं है कोई लॉक, श्रीदेवी की लाड़ली ने बताई इसकी चौंकाने वाली वजह (There is no Lock in Janhvi Kapoor’s Bathroom, Sridevi’s Darling told Shocking Reason)
बहरहाल, जान्हवी के व्रकफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'बवाल' में देखा गया था. इसके बाद एक्ट्रेस अब जल्द ही राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नज़र आएंगी. इसके अलावा वो जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगू फिल्म 'देवारा' में जूनियर एनटीआर के साथ दिखाई देंगी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)