Close

Breaking News: मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, 51 लाख की धोखाधड़ी का लगा था आरोप (Breaking News: Renowned art director Nitin Desai dies by suicide in Karjat, Nitin hanged himself at his studio)

सिने जगत से एक शॉकिंग खबर है. मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने बुधवार को खुदकुशी कर ली है. उन्होंने कर्जत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. नितिन देसाई की आत्महत्या की न्यूज ने हिंदी और मराठी सिनेमा को हिला कर रख दिया है. वे 58 साल के थे. नितिन देसाई एक जाने माने आर्ट डायरेक्टर होने के साथ-साथ निर्माता निर्देशक और अभिनेता भी थे. कुछ दिन पहले ही नितिन देसाई पर 51 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा था.

मीडिया खबरों के अनुसार नितिन देसाई ने कर्जत के पास ND स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि सुबह सुबह सफाई कर्मचारी ने उन्हें इस अवस्था में पाया है, जिसके बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. नितिन देसाई की आत्महत्या के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

पिछले महीने ही आगामी गणेश चतुर्थी फेस्टिवल के उपलक्ष्य में नितिन देसाई ने अपने स्टूडियो में एक पूजा की थी.वह मुंबई के प्रतिष्ठित गणपति मंडल लालबाग के राजा के लिए पंडाल सजावट पर भी काम कर रहे थे. इसके अलावा नितिन देसाई महाराणा प्रताप पर एक नए शो में भी व्यस्त थे, जिसे एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए तैयार किया जा रहा था.

बता दें कि नितिन देसाई इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने कला निर्देशन जैसे अलग क्षेत्र में बहुमूल्य काम किया है. नितिन ने हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था. उन्हें चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.

नितिन देसाई ND स्टूडियो के मालिक थे. अपने करियर में उन्होंने 250 एड फिल्में, 180 फिल्में और 100 टीवी शोज में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया है. उन्हें 4 नेशनल, 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. भारत में सबसे बड़ा फिल्म सेट बनाने का रिकॉर्ड नितिन देसाई के पास ही है. इतनी महान हस्ती का यूं अचानक दुनिया से चले जाना लोगों को हैरान कर रहा है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक एडवर्टाइजिंग एजेंसी ने देसाई पर 51.7 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. उस एजेंसी ने दावा किया था कि 3 महीने तक काम करवाने के बावजूद देसाई ने पैसा नहीं दिया था. हालांकि, नितिन देसाई ने इन आरोपों का खंडन किया था.

Share this article