टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. मेहंदी सेरेमनी के बाद अब हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अपनी हल्दी सेरेमनी के दौरान एक्ट्रेस वाइट कलर के लहंगे में नज़र आई. जबकि एक्ट्रेस के मंगेतर चिराग बाटलीवाला भी अपनी होने वाली दुल्हनिया सके आउटफिट से ट्विनिंग करते हुए नज़र आए.
टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' से घर एक्ट्रेस को घर घर में पहचान मिली और अब कृष्णा मुखर्जी अपनी ज़िंदगी के एक चेप्टर की शुरुआत कर रही है. जी हां, कृष्णा मुखर्जी अपनी ड्रीम बॉय चिराग बाटलीवाला के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं. एक्ट्रेस 13 मार्च, 2023 को गोवा में एक डेस्टिनेशन वेडिंग के दौरान चिराग बाटलीवाला के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगी.
कृष्णा मुखर्जी की शादी की रस्में गोवा में शुरू हो चुकी हैं. 11 मार्च, 2023 को मेहंदी सेरेमनी के साथ उनकी वेडिंग फेस्टिविट शुरू हुईं.
आज 12 मार्च को उनकी हल्दी सेरेमनी थी. एक्ट्रेस की हल्दी समारोह की खूबसूरत झलकियां अब देखने को मिली हैं.
हाल ही में होने वाली दुल्हन कृष्णा मुखर्जी की स्टाइलिस्ट और क्लोज फ्रेंड सुगंधा सूद ने हल्दी समारोह की एक झलकियां अपनी इंस्टा स्टोरीज में शेयर की हैं.
तस्वीरों में होने वाली दुल्हनिया सेरेमनी का मज़ा लेते हुए नज़र आ रही है. एक तस्वीर में कृष्णा फूलों की छतरी के नीचे घूमते हुए बेहद खुश दिख रही थी.
हल्दी सेरेमनी की इन तस्वीरों में कृष्णा ने ट्रेडिशनल कलर की बजाय व्हाइट कलर के लहंगे और फुल स्लीव के ब्लाउज में नज़र आ रही है. साथ में मिरर वर्क वाला येलो कलर का दुपट्टा लिया है. फ्लॉवर ज्वेलरी और डेवी मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट किया है.
इससे पहले अनीता हसनंदानी ने अपने इंस्टाग्राम पर कृष्णा मुखर्जी के मेहंदी समारोह से एक सुंदर वीडियो साझा किया.