Close

फ्लाइट में उर्फी जावेद के साथ हुई छेड़छाड़, कुछ मनचले मर्दों ने उर्फी पर किए भद्दे कॉमेंट्स, उर्फी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके लिखा- पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं हूं (Bunch of men harrased Urfi Javed on a flight, passed lewd comments on her, Urfi shares the video of the incidence, writes- I am not a public property)

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद (Urfi Javed) अब सेंसेशन बन चुकी हैं. लोग उन्हें पसंद भले ही ना करें, लेकिन उन्हें इग्नोर भी नहीं कर सकते. अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस (fashion icon and actress Urfi Javed) को लेकर उर्फी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि अपने बोल्ड अंदाज और कपड़ों के चलते उर्फी जावेद को कई बार ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा, लेकिन इन ट्रोलर्स की बातों से अपसेट होने की बजाय वे उन्हें करारा जवाब देती हैं. लेकिन अब की बार उर्फी के साथ कुछ ऐसा हो गया है कि वो बुरी तरह अपसेट हो गई हैं.

दरअसल उर्फी हाल ही में फ्लाइट से मुंबई से गोवा जा रही थीं. वहां वो वेकेशन मनाने गई हैं. फ्लाइट में उनके साथ कुछ लोगों ने बदतमीजी की और भद्दे कॉमेंट्स (Urfi faces harrassment on a flight)
किए. अब उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस इंसीडेंस का एक वीडियो पोस्ट करके उन लोगों को लताड़ लगाई है (Urfi Javed slams trollers) और बताया कि इस तरह के इंसीडेंस से वो कितनी डिस्टर्ब हो जाती हैं.

अपने साथ हुई छेड़खानी का वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, "कल एक फ्लाइट में मुंबई से गोवा का सफर करते हुए मुझे हैरेसमेंट झेलना पड़ा. इस वीडियो में दिख रहे पुरुषों ने मेरे बारे में गंदी बातें की, छेड़छाड़ किया और अभद्र कमेंट्स किए. वो मेरे लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे. जब मैंने उनको आड़े हाथों लिया तो उनमें से एक ने कहा, उनके दोस्त नशे में हैं. नशे में होने का मतलब महिलाओं के साथ मिसबिहेव करना नहीं होता. पब्लिक फिगर हूं, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं."

उर्फी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उर्फी का सपोर्ट कर रहे हैं. स्प्लिटजविला और बिग बॉस ओटीटी जैसे रियालिटी शोज में नजर आ चुकी उर्फी जावेद लगभग रोज ही न्यूज में बनी रहती हैं. उर्फी जावेद हमेशा से ही अपने स्टाइलिश और बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं. इंटरनेट पर उर्फी का बोल्ड और सेक्सी लुक हमेशा वायरल रहता है.


Share this article