Close

सेलिना जेटली को ‘नौकरानी’ कहकर बुलाता था पति, गुस्से में होश खो देता था, हड़प ली एक्ट्रेस के प्रॉपर्टी, बच्चों से किया दूर- सेलिना की वकील ने किए शॉकिंग खुलासे (Celina Jaitly’s husband used to call her ‘Maid’, took all her credit and debit cards, actress was cut off from Kids, Celina’s lawyer makes shocking revelations)

सेलिना जेटली (Celina Jaitly) की लाइफ इस समय बहुत मुश्किल दौर से गुज़र रही है. एक तरफ जहां उनके भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली एक साल से अधिक समय से यूएई की जेल में कैद हैं और वो उन्हें वहां से निकालने की लगातार कोशिशों में जुटी हैं, वहीं उनकी मैरीड लाइफ (Celina Jaitly's married life) में भी तूफान मचा हुआ है. सेलिना जेटली पति पीटर हाग से तलाक (Celina Jaitly files for divorce) लेने जा रही हैं और पति के खिलाफ मुंबई की एक अदालत में उन्होंने घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया है. 

अब इस केस को लेकर उनकी वकील ने कई शॉकिंग खुलासे (Celina’s lawyer makes shocking revelations) किए हैं और सेलिना जेटली के पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह वो एक्ट्रेस को सताते थे,  गुस्से में होश खोने के बाद चीजें तोड़ते, हिंसक बर्ताव करते और सेलिना को इमोशनली भी टॉर्चर करते. 

सेलिना की वकील निहारिका करंजावाला ने सेलिना द्वारा पति पीटर पर लगाए गए आरोपों पर मीडिया से बात की. उन्होंने बताया, "सेलिना ने शादी में बहुत कुछ झेला, क्रूरता और शारीरिक हिंसा झेली. पीटर हॉग गुस्से में होश खो बैठते थे. वो चीजें फेंकते, चीजें तोड़ते, सेलिना के साथ हिंसक बर्ताव करते, उन्हें इमोशनली टॉर्चर करते."

सेलिना की वकील ने आगे बताया, "2017 में जब सेलिना के एक बच्चे और माता-पिता की मौत हो गई थी तो सेलिना इमोशनली बहुत टूट गई थीं, उनकी इस स्थिति का फायदा उठाकर पीटर हॉग ने उनकी सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली. फिर उन्हें ऑस्ट्रिया में एकदम इंटीरियर एरिया में रखा गया, ताकि उन्हें दबाया जा सके." वकील निहारिका ने बताया कि पीटर हॉग ने सेलिना जेटली की प्रॉपर्टी अपने नाम करने के लिए हेरफेर भी किया था.

सेलिना ने अब पति के खिलाफ याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने पति पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं. याचिका में ये भी कहा गया है कि सेलिना को पीटर  नौकरानी कहकर बुलाते थे और कहते थे कि वो उनकी नौकर जैसी लगती हैं. इतना ही नहीं उन्हें उनके बच्चों से भी दूर कर दिया गया है. 

बता दें कि सेलिना और पीटर की मुलाकात साल 2010 में दुबई के एक इवेंट में हुई थी, जिसके दोनों करीब आए और फिर साल 2011 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी ऑस्ट्रिया में ही हुई थी. साल 2012 में सेलिना ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. इसके बाद साल 2017 में वो एक बार फिर जुड़वां बच्चों के मां बनीं जिनमें से एक बच्चे की हार्ट से जुड़ी समस्या की वजह से मौत हो गई थी.

Share this article