Close

चाहत खन्ना का सनसनीख़ेज़ खुलासा, कहा- ‘महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में घुटनों पर बैठकर मुझे शादी के लिए किया था प्रपोज़, बोला- मेरे पति मेरे लिए सही आदमी नहीं हैं और वो मेरे बच्चों का पिता बनेगा’ (Chahatt Khanna Claims Conman Sukesh Chandrashekhar Proposed To Her In Tihar Jail, Actress Says, ‘He Went Down On Knees And Asked Me For The Marriage…’)

महाठग सुकेश चंद्रशेखर के तार जैकलीन और नोरा से होकर चाहत खन्ना तक जुड़े पाए गए. फ़िलहाल सुकेश तिहाड़ जेल में बंद है और उनसे जुड़े मामले पर सभी से पूछताछ चल रही है. जैकलीन और नोरा के बीच भी इस मामले को लेकर वाद-विवाद चल रहा है और अब एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने भी सुकेश से जुड़ा सनसनीखेज़ खुलासा किया है.

चाहत ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. जिसे लेकर ई-टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें धोखे से तिहाड़ जेल के जाया गया और उसके बाद उनके ख़िलाफ़ कई षडयंत्र रचे गए और झूठ, धमकियां और ब्लैक मेलिंग का जाल बिछा दिया गया. चाहत ने कहा कि इस मामले में मैं एक पीड़ित हूं और चाहती हूं कि लोगों को ये सच पता चले.

चाहत ने कहा कि साल 2018 में मुझे एक स्कूल के कार्यक्रम के लिए बतौर जज बुलाया गया. मुझे फ़ोन आया और मैंने दिल्ली ट्रैवल किया. एयरपोर्ट पर मुझे एंजल खान नाम की महिला मिली जिसने कहा कि वो मुझे प्रोग्राम में ले जाएगी. हम एक कार में बैठे लेकिन बीच में ही कार रोककर कहा गया कि कार बदलनी होगी क्योंकि स्कूल कम्पाउंड में कार को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा.

उसके बाद हम एक ग्रे इनोवा में बैठे और कुछ देर बाद ही मुझे समझ आया कि हम तिहाड़ जेल के बाहर हैं. मेरे पूछने पर मुझे बताया गया कि जेल के रास्ते से ही स्कूल में जाना है. दरअसल एंजल और कोई नहीं पिंकी ईरानी ही थी जिसने सुकेश और एक्ट्रेस की मुलाक़ात करवाई थी.

चाहत ने आगे बताया कि मैं अब तक समझ चुकी थीं कि मैं फंस गई हूं और मैं अपने दोनों बच्चों को लेकर चिंतित हो रही थी. इससे पहले कि मैं कुछ कर पाती मैं जेल के भीतर थी. कार से उतरने के बाद मुझे एक कमरे में ले जाया गया और मुझे याद है कि वो रूम महंगी लग्जरी चीजों से भरा हुआ था. उसमें लैपटॉप, घड़ियां और कई ब्रांडेड बैग थे. वहां एक सोफा, एक पोर्टेबल एसी था, कुर्सी और एक फ्रिज भी था. कमरे में मेरा परिचय एक ऐसे व्यक्ति से हुआ जो खुद को शेखर रेड्डी बता रहा था. उसने एक फैंसी शर्ट और गोल्ड चेन पहन रखी थी. उसने बहुत सारा परफ़्यूम छिड़का हुआ था.

उसने बताया कि वो जयललीता का भतीजा है और एक साउथ के चैनल का मलिक भी. चुनाव के दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है पर जेल में उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. उस व्यक्ति ने कहा कि उसे मेरा शो बड़े अच्छे लगते हैं पसंद है और वो मेरा फ़ैन है. मैंने पूछा कि मुझे यहां क्यों बुलाया है? मैं अपने छह महीने के बच्चे को घर पर छोड़ कर आई हूं. लेकिन इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, वो घुटने के बल बैठ गया और कहा कि वो मुझसे शादी करना चाहता है. मैंने उसे चिल्लाते हुए कहा कि मैं शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं, पर उसने कहा कि मेरे पति मेरे लिए सही आदमी नहीं हैं और वह मेरे बच्चों के पिता बनेंगे. मैं डर के मारे रोने लगी.

Share this article