कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने शेयर की है अपनी बेटी की पहली तस्वीर. द कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद फिलहाल चंदन हर कॉन्ट्रोवर्सी से दूर होकर अपनी फेमिली लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. उनके घर में नन्हीं परी ने कदम रखा है. पिछले हफ़्ते ही चंदन एक प्यारी-सी बच्ची के पिता बने हैं और अब उन्होंने पिक्चर शेयर की है. चंदन ने टि्वटर पर लिखा है, "मैं और मेरी बेटी... इस एहसास के लिए कोई शब्द नहीं है...लव"
आप भी देखें ये क्यूट पिक्चर.
https://twitter.com/haanjichandan/status/848417988155908096
Link Copied
