Close

तलाक के बाद भी बेटी जियाना के सेकंड बर्थडे को साथ मिलकर खूब धूमधाम से मनाया चारू असोपा और राजीव सेन ने, बुआ सुष्मिता सेन ने भी पार्टी में पहुंच जियाना के साथ की खूब मस्ती… (Charu Asopa And Rajeev Sen Come Together To Celebrate Daughter Ziana’s 2nd Birthday)

चारू असोपा और राजीव सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रहे हैं. उनके बनते-बिगड़ते रिश्ते हर वक़्त चर्चा का विषय बनते रहे हैं और अंत में आख़िरकार दोनों ने तलाक़ भी ले लिया, लेकिन अपनी बेटी जियाना के लिए वो अक्सर साथ आते हैं और ऐसा ही कुछ हुआ जियाना के सेकंड बर्थडे पर जहां राजीव और चारू ने सारे गिले-शिकवे मिटाकर नन्ही जियाना का बर्थडे खूब धूमधाम से मनाया.

चारू और राजीव दोनों ने ही बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियोज़ और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, जो बेहद प्यारी हैं. चारू और जियाना ने पिंक कलर के ड्रेस में ट्विनिंग की है. जियाना एकदम डॉल जैसी लग रही हैं और चारू भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बर्थडे डेकोरेशन बहुत प्यारा है. वहीं केक कट करने से पहले राजीव बिटिया को गोद में लेकर झूला झुला रहे हैं. जियाना बेहद खुश नज़र आ रही हैं और हंसकर तालियां बजा रही हैं. तीनों को देखकर लग रहा है कि ये है परफ़ेक्ट हैप्पी फ़ैमिली.

वहीं बुआ सुष्मिता सेन भी पार्टी में दिखीं और उन्होंने जियानाके साथ काफ़ी गेम्स भी खेले और खूब मस्ती भी की. सुष्मिता सेन यह भी कहते सुनी जा रही हैं कि ज़ोर से फूंक. केक कटिंग से पहले उन्होंने जियाना को प्रिंसेस क्राउन भी पहनाया.

बर्थडे थीम पिंक कलर की थी जिसमें बलून से लेकर केक तक सभी कुछ खूबसूरत पिंक कलर में था.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CzG-Q8jpgnC/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

ग़ौरतलब है कि चारू और राजीव की शादी 2019 में हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही उनके मनमुटाव की खबरें आती रहती थीं. दोनों ने ही एक-दूसरे पर कई बार संगीन आरोप भी लगाए लेकिन फिर कोशिश कर साथ आए पर ये रिश्ता ज़्यादा समय तक टिक न सका और इसी वर्ष दोनों क़ानूनी तौर पर अलग हो गए लेकिन बेटी को दोनों ही कोई कमी महसूस नहीं कराना चाहते.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CzHIUJLLJpw/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

Share this article