सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) पिछले काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर न्यूज़ में बने हुए हैं. दोनों के बीच पिछले काफी समय से अनबन चल रही थी और उनका झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दोनों ने तलाक तक लेने का फैसला कर लिया था. लेकिन गणेश चतुर्थी के अवसर पर ये कपल एक बार फिर साथ दिखा और दोनों ने एलान किया कि वो अब अलग नहीं हो रहे हैं और बेटी जियाना (Ziana)के लिए दोनों ने पिछली सारी बातें भुलाकर बप्पा के आशीर्वाद के साथ नई शुरुआत करने का फैसला किया है.
लेकिन बप्पा के आशीर्वाद से दोनों के बीच अब सब कुछ ठीक ठाक है और इस बात से दोनों ही काफी खुश हैं, जिसकी झलक भी वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
चारु असोपा और राजीव सेन ने साथ मिलकर गणपति बप्पा (Ganesh Chaturthi) का स्वागत किया और बप्पा ने भी उनके रिश्तों में प्यार बरसाया. श्रद्धाभाव से विघ्नहर्ता की पूजा आरती करने के बाद अब कपल ने धूमधाम से बप्पा को विदा किया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
बीते दिन बेटी और पति संग चारु ने दी बप्पा को विदाई दी और धूमधाम से गणपति विसर्जन किया. इस मौके पर चारू का 'मराठी मुलगी' वाला लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और उनकी हैप्पी फैमिली वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
लुक की बात करें तो चारू ने महाराष्ट्र की ट्रेडिशनल ग्रीन कलर की नौवारी वारी साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी और महाराष्ट्र की नथ पहनी थी. मिनिमल मेकअप, मांग में सिंदूर और बालों में गजरा लगाए चारू महाराष्ट्रियन गेटअप में बेहद सुंदर लगीं.
राजीव सेन की बात करें तो गणेश विसर्जन के लिए वो भी ट्रेडिशनल लुक में नज़र आए. उन्होंने ऑलीव कलर का कुर्ता पहना था. वहीं उनकी बेटी जियाना रेड लहंगे में क्यूट लग रही थीं. बप्पा को विदा करते हुए चारू भावुक हो गई. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बप्पा, वी विल मिस यू.
तस्वीरों में कपल बेटी जियाना के साथ पोज देता नज़र आया. फैंस राजीव चारु की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और उनके साथ आने के फैसले के लिए खुशी जता रहे हैं और दोनों को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.