Close

मुंबई छोड़ने के बाद एक्ट्रेस को नए घर खरीदने पर ट्रोल करने वालों पर भड़की चारु असोपा, बोलीं- मैंने कभी नहीं बोला कि मैं गरीब हूं (Charu Asopa slams trolls as she buys new house after leaving Mumbai, ‘Maine kabhi nahi bola ke main gareeb hu’)

बेटी जियाना के साथ मुंबई छोड़ बीकानेर शिफ्ट (Move To Bikaner) होने के बाद टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) ने अपने नए ब्लॉग में सोशल मीडिया यूजर्स की कड़ी आलोचना की. यूजर्स को कड़ी फटकार लगाते हुए एक्ट्रेस बोली कि मैंने कब कहा कि मैं गरीब हूं.

सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस नए ब्लॉग में एक्ट्रेस सोचिए मीडिया यूजर्स पर भड़कती ही दिखाई दे रही हैं. सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस अपनी बेटी जियाना के साथ मुंबई से अपने होम टाउन बीकानेर रिलोकेट हो गई हैं.

और अब चारु ने बताया कि कैसे लोग सोशल मीडिया पर उन्हें नया घर खरीदने और फ्लाइट से ट्रैवल करने पर ट्रोल कर रहे है.

चारु ने अपने नए ब्लॉग में कहती हैं- मैं आप लोगों को अपना अपडेट्स देती रहती हूं. लोग कमेंट्स करते हुए मुझ से पूछते हैं कि मैं महंगी फ्लाइट की जगह ट्रेन से ट्रैवल क्यों नहीं करती. क्योंकि ब्रांड ने मुझे इनवाइट किया था और ट्रेन की बजाय फ्लाइट से मेरी बुकिंग की. कुछ लोगों ने तो शॉपिंग करते हुए मेरे वीडियोज़ भी बनाए और बोले- ये तो गरीब है.

पहली बात - मैंने कभी नहीं बोला कि मैं गरीब हूं. भगवान की कृपा से मैं ठीक मैनेज का रही हूं. सहानुभूति की जरूरत नहीं है. मैंने कुछ समय के लिए टीवी से अभी ब्रेक लिया हुआ है. ताकि बाकी चीजों को एक्सप्लोर कर सकूं. ये मेरा डिसिजन डिसीजन है.

चारु ने ये भी एक्सप्लेन किया कि ये सिर्फ एक केस नहीं था, बल्कि अपने काम से ब्रेक है. जब वे मुंबई में थी तब वे अपने काम से बाहर निकल पा रही थीं. और अब वे अपने काम से अलग ऑप्शन जैसे ब्रांड डील और प्रमोशंस ट्राई करना चाहती हैं. डेली सोप में इतना समय नहीं मिलता कि वे ये सब कर सकें. डेली सोप करने में बहुत समय लगता है और वे अपनी नन्ही बेटी जियाना को ज्यादा समय तक अकेले नहीं छोड़ सकती हैं.

एक्ट्रेस ने ये भी क्लियर किया कि उन्होंने कभी भी ये नहीं कहा की उन्हे मुंबई में का नहीं मिल रहा है. मेरे होम टाउन बीकानेर में घर खरीदने का डिसिजन मेरा अपना था. बेहिसाब किराया भरने से अच्छा है न कहीं पर निवेश किया जाए.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/