Close

एक्स हसबैंड राजीव सेन और बेटी जिआना संग थाईलैंड में वेकेशन बिता रही हैं चारु असोपा, बोलीं- मैं बस आराम करना चाहती हूं (Charu Asopa Vacation With Ex -Husband Rajeev Sen And Daughter Ziana In Thailand, Says- I Just Wanted To Rest)

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) , उनके एक्स हसबैंड राजीव सेन (Ex Husband Rajiv Sen) और बेटी जिआना (Daughter Ziana)फिलहाल बैंकॉक में हॉलिडे (Hoilday इन Bankok) का मजा ले रहे हैं. दिल्ली छोड़ने से पहले चारु असोपा ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने इस डेस्टिनेशन को क्यों चुना और उन्हें इस ब्रेक की जरूरत क्यों है.

चारु आसोपा ने सोशल मीडिया पर अपने फैमिली ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में चारु असोपा ने अपने एक्साइटमेंट को शेयर करते हुए कहा - जब से मैंने अपना घर बनाया है, मैंने एक भी सिंगल ब्रेक नहीं लिया है. सच में मैंने बहुत मेहनत की है. और मुझे इस हॉलिडे ब्रेक की बहुत ज्यादा जरूरत थी. इसलिए हमने बैंकॉक को चुना. असल में मैं मसाज कराना चाहता थी और पैंपर भी होना चाहती थी. सच बताऊं तो पिछले कुछ महीनों से मैं बहुत काम कर रही थी. मेरी पूरी बॉडी में बहुत दर्द हो रहा था.

एक्ट्रेस ने ये भी एक्सप्लेन किया कि जब वे हॉलिडे प्लान और डिसकस कर रहे थे तब उनकी प्रायोरिटी सिर्फ रिलेक्स करना था.और बिना किसी schedule के बस आराम करना था. राजीव से कहा था कि ऐसी कोई जगह बुक मत करना जहां पर ब्रेकफास्ट का ऑप्शन हो. क्योंकि इसके लिए मुझे जल्दी उठना पड़ेगा. और मुझे जियाना के रूटीन के अनुसार जल्दी उठना पड़ता है. जियान का रूटीन शुरू करने से पहले मुझे अपना रूटीन वर्क कंप्लीट करना पड़ेगा.

मैं इस छुट्टी को डिजर्व करती हूं. मैं बैंकॉक सिर्फ सोने जा रही हूं. रिलेक्स करने जा रही हूं. मसाज करने जा रही हूं. मेरी बॉडी मसाज के लिए तड़प रही है. बता दें कि पूर्व कपल साल 2023 में तलाक लिया था. लेकिन हाल में दोनों बेटी जियाना के साथ बीकानेर में गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करने के लिए एकसाथ आए. और अब फिलहाल तीनों थाईलैंड में है और दोनों को पेरेंटिंग करते हुए बेटी जियाना के साथ खास यादों को संजो रहे हैं.

दोनों को एक साथ देखकर फैंस बेहद खुश हैं और उनकी फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article