आज सुष्मिता सेन अपना 48वें बर्थडे मना रही हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके उनकी फॉर्मर भाभी चारू असोपा ने उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है. टीवी एक्ट्रेस चारू ने जियाना की 'सेक्सी बुआ' को बर्थडे विश करते हुए देते हुए स्वीट नोट भी लिखा.
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने बेशक अपने पति और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से तलाक ले लिया है लेकिन उनकी बहन सुष्मिता सेन के साथ आज भी उनका रिश्ता बरकरार है. चारू असोपा ने अपनी फॉर्मर ननद सुष्मिता सेन के 48वें जन्मदिन के अवसर पर उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया है.
चारू असोपा ने सोशल मीडिया पर अनसीन फोटो शेयर की हैं. साथ में ननद सुष्मिता के लिए एक स्वीट सा नोट भी लिखा है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों की सीरीज में वे सुष्मिता सेन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
टीवी एक्ट्रेस ने अपनी बेटी जियाना और बुआ सुष्मिता की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं.
फोटो की सीरीज़ को शेयर करते चारू ने लिखा है- मोस्ट अमेज़िंग पर्सन को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिनको मैं जानती हूं. असल में मैं कहना चाहती हूं कि मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और मुझे लगता है कि सबसे बड़ी चीज जो मैंने सीखी है वो जीवन को बहुत शालीनता, सहजता और बहादुरी के साथ जीना, चाहे कुछ भी हो जाए.
आप हर औरत के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं. जियाना की सेक्सी बुआ को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं और जियाना आपसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं दीदी.
जैसे ही चारू ने सोशल मीडिया ने ये पोस्ट शेयर की, सुष्मिता सेन को जन्मदिन की बधाई देने वालों का ताँता लग गया. अधिकतर फैंस ने उन्हें हैप्पी बर्थडे सुष लिखा है और अपना प्यार बरसाया है.