Close

कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें (Choreographer Tushar Kalia gets engaged to girlfriend Triveni Barman, shares beautiful pics)

‘डांस दीवाने 3’(Dance Deewane 3) के जज और बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर तुषार कालिया (Tushar Kalia) ने अपनी गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन (Triveni Barman) से सगाई कर ली है. सगाई की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें तुषार ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो फिलहाल इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

Tushar Kalia

तुषार कालिया ने 15 मई को त्रिवेणी बर्मन से सगाई की थी, लेकिन सगाई के बाद कुछ लेटेस्ट तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर अब शेयर की हैं, जिसमें दोनों एक दूसरे संग काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Tushar Kalia

सगाई के मौके पर तुषार कालिया और त्रिवेणी ने येलो आउटफिट पहना था और बहुत ही पारम्परिक ढंग से सगाई की सारी रस्में निभाईं. येलो आउटफिट में दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी और खूबसूरत लग रही है. ये तस्वीर शेयर करते हुए तुषार ने लिखा, "नई शुरुआत.. हमें प्यार और आशीर्वाद दीजिए."

Tushar Kalia

इसके बाद तुषार कालिया की एंगेजमेंट फोटोशूट भी करवाया और इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों रोमांटिक पोज देते नज़र आ रहे हैं.

Tushar Kalia
Tushar Kalia

इन ड्रीमी तस्वीरों में ऑफ व्हाइट आउटफिट में दोनों बेहद प्यारे और मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. तुषार कालिया ने फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर करते हुए इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट किया है और अलग-अलग अंदाज़ में पोज देते नजर आ रहे हैं.

Tushar Kalia

तुषार कालिया और त्रिवेणी की केमेस्ट्री फैन्स ऑफ बेहद पसंद आ रही है. उनकी इन पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. करण जौहर ने भी हार्ट इमोजी के साथ तुषार के लिए ‘बधाइयां’ लिखा. इसके अलावा कई सेलेबस ने भी कपल को सगाई की शुभकामनाएं दी हैं.

Tushar Kalia

बता दें कोरियोग्राफर तुषार कालिया की होने वाली लाइफ पार्टनर त्रिवेणी बर्मन असम की मॉडल हैं. तुषार ने इसी साल मार्च में अपनी लेडी लव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को बताया था कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया है और उनके बर्थडे पर इससे खूबसूरत तोहफा नहीं हो सकता.

Tushar Kalia

Share this article