बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डांस कोरियोग्राफर तुषार कालिया (Tushar Kalia) कई डांस रियलिटी शोज के जज रह चुके हैं. ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron ke khiladi 12 winner Tushar Kalia) के विनर की ट्रॉफी भी वे अपने नाम कर चुके हैं. और अब तुषार कपूर के फैंस के लिए एक गुड़ न्यूज़ है. तुषार ने अपनी गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन (Triveni Barman) संग शादी (Tushar Kalia wedding) रचा ली है. कपल की वेडिंग फोटोज सामने आ गई हैं, जिसमें दोनों अपनी शादी की रस्मों को एंजॉय करते नज़र रहे हैं.
तुषार कालिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की एक खूबसूरत तस्वीर (first pic of Tushar Kalia's wedding) शेयर करके ये गुड़ न्यूज़ फैंस के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपनी लेडीलव त्रिवेणी का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. शादी के जोड़े में दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए तुषार ने कैप्शन में लिखा- 'ब्लेस्ड'.
लुक की बात करें तो शादी के दिन त्रिवेणी बर्मन ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने ग्रीन और सिल्वर कलर की हैवी जूलरी कंबाइन की थी और दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, तो वहीं तुषार कालिया क्रीम कलर की शेरवानी में परफेक्ट दूल्हे लग रहे थे. तुषार की शादी की ये तस्वीर सामने आते ही इंटरनेट पर छा गई है और फैंस समेत सितारे भी कपल को बधाइयां देते नजर आ रहे हैं.
तुषार कालिया ने त्रिवेणी बर्मन 17 जनवरी को बेहद प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई. इस खास दिन पर सिर्फ कपल की फैमिली के अलावा कुछ करीबी दोस्त नजर आए.
इससे पहले तुषार की प्री वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें हल्दी और मेहंदी की रस्म निभाते हुए दोनों ने एक दूसरे पर जमकर प्यार बरसाया था.
बता दें कि, कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने 15 मई 2022 को त्रिवेणी बर्मन के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर करके सगाई का ऐलान किया था. बात करें तुषार कालिया की पत्नी (Tushar Kalia Wife) त्रिवेणी की तो उन्होंने साल 2017 में ‘फेमिना मिस इंडिया’ का खिताब जीता था. त्रिवेणी (Triveni Barman) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.