Close

बेटी मालती संग क्रिसमस वेकेशन पर न्यू जर्सी में विंटर का मज़ा ले रही हैं प्रियंका चोपड़ा… फैमिली हॉलिडेज़ की पिक्चर्स शेयर करते हुए पति निक को लेकर भी मज़ेदार बात लिखी एक्ट्रेस ने… (Christmas Vibes: ‘Perfect Winter Days…’ Says Priyanka Chopra As She Shares Cute Pictures With Nick Jonas And Daughter Malti Marie)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों छुट्टियों (holidays) का मज़ा ले रही हैं. एक रोज़ पहले ही वो अपने परिवार (family) संग क्रिसमस (Christmas) हॉलिडेज़ पर न्यू जर्सी के लिए निकल गई थीं और एक्ट्रेस की लेटेस्ट पिक्चर्स (Pictures) ये बता रही हैं कि वो पूरी तरह हैं फ़न के मूड में.

प्रियंका ने बेटी मालती और पति निक के साथ कुछ पिक्चर्स अपने इंस्टा पेज पर शेयर की हैं जिनमें वो बेटी को क्रिसमस की कलरफुल डेकोरेशन दिखा रही हैं और वहीं जो पहली तस्वीर निक के साथ है उसको लेकर मज़ेदार बात लिखी है.

प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है- परफेक्ट विंटर डेज़ और उसके बाद पहली तस्वीर का ज़िक्र करते हुए लिखा है- पतिदेव मेरी मिरर सेल्फी में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं… दरअसल इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रियंका मिरर सेल्फ़ी ले रही हैं, वहीं उनके पीछे खड़े निक अपने मोबाइल में व्यस्त हैं और फ़ोन स्क्रीन पर नज़रें गड़ाए हुए हैं…

दूसरी पिक्चर में प्रियंका ने बेबी को गोद में उठाया हुआ है और वो उसे सैर पर ले जाती दिख रही हैं.

वहीं तीसरी पिक्चर में मां-बेटी क्रिसमस डेकोरेशन का मज़ा लेते दिख रही हैं. इन पिक्चर्स में प्रियंका और मालती विंटर वेयर में नज़र आ रही हैं.

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी विंटर की एक पिक शेयर की है… प्रियंका ने ब्लैक कलर का स्वेट शर्ट पहना है और ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप की वूलन कैप पहनी है. कूल अंदाज़ में लिखा है- जब बाहर कड़ाके की ठंड हो…

मालती का ये पहला क्रिसमस है और इसे लेकर मम्मी प्रियंका काफ़ी एक्सायटेड हैं. अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्रियंका ने मालती के साथ भी एक प्यारी मिरर सेल्फ़ी पोस्ट की है…

इससे पहले भी एक्ट्रेस ने क्रिसमस की तैयारियों की झलक और घर के डेकोर की पिक्चर्स शेयर की थीं. प्रियंका ने अब तक अपनी बेटी का फेस रिवील नहीं किया है और फैंस बस इंतज़ार में हैं कि कब उनको इस नन्ही देसी गर्ल का क्यूट फेस देखने को मिलेगा.

Share this article