पिछले दिनों रणबीर कपूर का एक वीडियो काफ़ी वायरल हुआ जिसमें पूरा कपूर परिवार एक साथ मिलाकर क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहा था. इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि केक पर शराब उड़ेली जा रही है और फिर उसमें आग लगाई जाती है, इसके बाद रणबीर केक काटते वक्त जय माता दी का उदघोष करते हैं. सब लोग हंसते हुए केक और पार्टी एंजॉय करते हैं.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C1WNWsOr3Jk/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
लेकिन अब इस वीडियो को लेकर विवाद हो गया है और लोग रणबीर की आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि रणबीर दूसरे धर्म का फेस्टिवल सेलिब्रेट कर रहे थे और उसमें उन्होंने शराब डले केक को काटते वक्त जय माता दी कहा. इसी के चलते एक्टर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लग रहा है.
मुंबई के एडवोकेट ने रणबीर के ख़िलाफ़ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज किया है. ये मामला घाटकोपर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि जिस तरह से शराब डले केक को रणबीर जय माता दी बोलते हुए काट रहे हैं उससे यह ज़ाहिर है कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है और इसीलिए उनके ख़िलाफ़ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C1R2WOkrvVV/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इस पार्टी के दौरान रणबीर के साथ आलिया भट्ट, राहा कपूर, अगस्त्य नंदा, नव्या नवेली, कुणाल कपूर, करिश्मा कपूर व अन्य लोग मौजूद थे. कपूर फ़ैमिली हर साल इसी तरह क्रिसमस सेलिब्रेट करता है, लेकिन इस बार रणबीर पर मामला दर्ज होने पर सेलिब्रेशन थोड़ा महंगा पड़ गया.