Close

Congratulations! नीना गुप्ता बनी नानी, बेटी मसाबा गुप्ता ने अष्टमी के दिन दिया बेबी गर्ल को जन्म, दिखाई बेटी की पहली झलक (Congratulations! Neena Gupta becomes Nani, Masaba Gupta And Satyadeep Misra are blessed with baby girl, Shares first glimpse of baby)

बधाई हो (Badhai Ho) एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) को बधाई हो! वो नानी (Neena Gupta becomes Nani) बन गई हैं. उनकी बेटी और पॉपुलर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) मां बन गई हैं. उन्होंने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा (Masaba Gupta, Satyadeep Misra welcome first child) ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

आज दशहरे के दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके उन्होंने ये गुड न्यूज शेयर की है और बताया है कि कल यानी 11 अक्टूबर को उनके घर लक्ष्मी (Masaba Gupta And Satyadeep Misra are blessed with baby girl) आई है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "हमारी स्पेशल बेबी गर्ल बहुत खास दिन पर आई है 11.10.2024. मसाबा और सत्यदीप. इसके साथ ही कपल ने अपने बेबी गर्ल की पहली झलक भी शेयर कर दी है. उन्होंने अपनी नन्हीं परी के नन्हें पैर की तस्वीर शेयर की है, जिसे दोनों ने थामा हुआ है.

जाहिर है नीना गुप्ता के लिए ये पल सबसे खुशियों वाला पल है. हालांकि अब तक उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है. बताया जा रहा है वो नानी बनकर इतनी खुश हैं कि उन्हें कुछ और सूझ ही नहीं रहा है. 

मसाबा गुप्ता के मां और नीना गुप्ता के नानी बनने की न्यूज मिलते ही फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है और वो कपल को लगातार सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. फैंस के अलावा स्मृति ईरानी, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, ऋचा चड्ढा समेत कई सेलिब्रिटीज ने भी कपल को कांग्रेचूलेट किया है और उनके पैरेंट्स बनने पर खुशी जाहिर की है. नीना गुप्ता को भी नानी बनने की बधाइयां मिल रही हैं. 

मसाबा और सत्यदीप ने पिछले साल जनवरी में मुंबई में इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी. सत्यदीप और मसाबा नेटफ्लिक्स के शो 'मसाबा मसाबा' में काम करते हुए एक दूसरे के करीब आए थे. ये मसाबा और सत्यदीप दोनों की ही दूसरी शादी थी. 

I

Share this article