दिल्ली के पटियाला कोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज जैकलीन फर्नांडिस को बहुत बड़ी राहत मिली है. राहत की बात यह है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई 10 नवंबर को होगी. फिलहाल कोर्ट ने एक्ट्रेस की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.
महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के ठगी मामले में आज दिल्ली की एक अदालत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को बहुत बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने एक्ट्रेस की बेल बढ़ा दी है. और इसी के साथ मामले की सुनवाई अब 10 नवंबर को होगी. फिलहाल कोर्ट ने एक्ट्रेस की गिरफ्तारी रोक दी है.
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडिस को अंतरिम जमानत मिली थी. उसके बाद एक्ट्रेस ने पटियाला कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी. इसी याचिका को लेकर कोर्ट ने ईडी से जवाब दाखिल करने को कहा था. जिस पर अदालत में आज सुनवाई होनी थी.
अदालत के इस निर्णय से जैकलीन को थोडी राहत जरूर मिली होगी. पर इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि एक्ट्रेस की मुश्किलें पूरी तरह से ख़त्म हो गई हैं. अदालत में सुनवाई के दौरान जैकलीन अपने वकील प्रशांत पाटिल के साथ मौजूद थी. अदालत ने ईडी को सभी पक्षों की चार्जशीट और मामले से जुड़े जरूरी दस्तावेज उपलब्ध का आदेश भी दिया है.
बता दें कि 200 करोड़ की ठगी के केस में फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सुकेश चंद्रशेखर के बेहद करीब थीं. एक्ट्रेस पर ठगी की रकम से लाभ लेने का आरोप है. ठगी के इस मामले में ईडी ने अगस्त में जैकलीन को आरोपी बनाया था. दूसरी तरफ, जैकलीन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि इस मामले में वो खुद ठग सुकेश चंद्रशेखर और उसके साथियों की विक्टिम हैं.