नए साल के स्वागत के लिए हर कोई सुपर एक्साइटेड है और बात बॉलीवुड की करें तो ज़्यादातर स्टार्स वेकेशन मूड में हैं. इसी बीच करिश्मा कपूर ने भी अपने ही अंदाज़ में 2023 को गुड बाय कहा है और उन्होंने शेयर कि है बेहद प्यारी सेल्फ़ी.
करिश्मा ने यह सेल्फ़ी समंदर के बीच से शेयर की है, ऐसा लग रहा है कि वो क्रूज पर हैं. बैकड्रॉप में नीला समंदर दिख रहा है और करिश्मा बिना मेकअप के नज़र आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने वाइट चिकनकारी कुर्ती पहनी हुई है और कानों में झुमके हैं. उनके बाल उनके चेहरे को छूटें हुए हवा में लहरा रहे हैं.
कैप्शन में करिश्मा लिखती हैं- क्रूज़िंग आउट ऑफ़ 2023 यानी 2023 से बाहर निकल रही हूं. उन्होंने लिप्स को हल्का सा पाउट किया हुआ है. फैन्स को उनकी ये पिक्चर खूब पसंद आ रही है और वो उनको यूनिवर्सल ब्यूटी कह रहे हैं. कोई कह रहा है ओल्ड इस गोल्ड, लेकिन गोल्ड कभी ओल्ड नहीं होता, आप बहुत ब्यूटीफुल और एलिगेंट हैं.
करिश्मा ने यही पिक्चर अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है और फोटो पर लिखा है- बाय 2023, साथ ही एक ब्लू हार्ट ईमोजी भी पोस्ट किया है.