भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने जबसे अपने बेटे लक्ष्य (son Laksh) जिसे प्यार से गोला (Gola) कहते हैं, का चेहरा फैंस के सामने रिवील किया है तभी से सभी गोला की क्यूटनेस (cute) के मुरीद हो गए. ज़्यादातर लोग यही कहते हैं कि गोला एकदम अपनी गोलू मोलू मम्मी पर गया है. भारती और हर्ष भी व्लॉग पर बेहद फ़नी अन्दाज़ में क्यूट से वीडियोज़ पोस्ट करते रहते हैं जिन्हें फैंस काफ़ी पसंद करते हैं.
हाल ही में हर्ष ने गोला और भारती के साथ एक क्यूट फैमिली फोटो पोस्ट की है जो लग रही है एकदम परफेक्ट. इस पिक्चर पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं और फैंस ही नहीं सेलेब्स भी गोला की क्यूटनेस पर फ़िदा नज़र आए.
इस पिक्चर में गोला कैमरे की ओर देख कर परफेक्ट पोज़ दे रहे हैं, वहीं हर्ष स्माइल कर रहे हैं और भारती भी साइड से झांकती हुई स्माइल कर रही हैं. गोला ने वाइट कलर का प्रिंटेड बाबा सूट पहना हुआ है.
इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए रुचिका कपूर में लिखा बेबी भारती, वहीं करणवीर बोहरा ने कमेंट किया- उफ़्फ़ गोला… आदित्य नारायण ने क्यूटी पाई लिखा और जानकी पारेख ने लिखा बहुत प्यारा है… युविका चौधरी ने हार्ट के ईमोजी पोस्ट किए… कई सेलेब्स और फैंस कमेंट किए जा रहे हैं… फैंस कह रहे हैं ये इंटरनेट की बेस्ट पिक्चर है… कितना क्यूट है गोला…
हर्ष और भारती ने साल 2017 में शादी की थी और 3 अप्रैल 2022 को कपल के यहां बेटे का जन्म हुआ.
हर्ष ने अपना पहला रक्षाबंधन भी मनाया और मम्मी के साथ फोटोशूट के अलावा आदित्य नारायण व श्वेता की प्यारी बिटिया त्विषा नारायण के साथ भी एक प्यारी से पिक्चर क्लिक करवाई. इस तस्वीर में श्वेता ने दोनों बच्चों को गोद में ले रखा है और दोनों बेबीज़ बेहद क्यूट लग रहे हैं. फैंस कह रहे हैं कि त्विषा बिल्कुल श्वेता पर गई है… कुछ फैंस कमेंट कर रहे हैं लक्ष्य और गुड़िया… वहीं आदित्य नारायण ने कमेंट किया सभी क्यूटी पाई एक ही फ़्रेम में…
भारती ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर श्वेता की इस पोस्ट को शेयर किया है वो भी ढेर सारे हार्ट ईमोजी के साथ…