Close

कैटरीना कैफ की बचपन की फोटो को विक्की कौशल ने बना रखा है अपने फोन का वॉलपेपर, एक्टर ने दिखाया अपना फ़ोन, बोले लोग- आज के दिन की सबसे क्यूटेस्ट चीज़ है ये… (Cutest: Vicky Kaushal Has Wifey Katrina Kaif’s Childhood Photo As His Phone Wallpaper, Fans React)

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ़ को सभी आइडियल कपल मानते हैं और विक्की को बेस्ट हसबैंड जिसका एक और सबूत आज मिल गया. दरअसल विक्की की एक वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रही है जिसमें उनके फ़ोन का वॉलपेपर नज़र आ रहा है.

'जीक्यू इंडिया' को दिए इंटरव्यू के दौरान की ये वीडियो क्लिप है. इस क्लिप में विक्की अपने फ़ोन का वॉलपेपर दिखाते नज़र आ रहे जिसमें कैट के बचपन की फोटो है यानी एक्टर ने कैटरीना की चाइल्डहुड फोटो को अपने फ़ोन का वॉल पेपर बनाया हुआ है.

फैन्स को ये बहुत ही क्यूट लगा. सभी कमेंट्स कर रहे हैं कि पति हो तो विक्की जैसा, कोई कैट की पिक को क्यूटेस्ट बता रहा है. यूज़र्स ये भी कह रहे हैं कि अगर पत्नी कैटरीना जैसी हो तो फोटो तो लगाना बनता है.

ये फोटो काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रही है. इसमें कैट स्माइल करती हुई नज़र आ रही हैं. विक्की और कैट जी शादी दिसंबर 2021 में राजस्थान में हुई थी और कपल अक्सर एक-दूसरे की तारीफ़ों के पुल बांधता है, जिससे साफ़ पता चलता है कि ये दोनों मेड़ फ़ॉर ईच अदर हैं.

Share this article